चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस व अर्धसैनिक बल, गलियाें में भी पुलिस ने लगाई गश्त
अयोध्या। बहुचर्चित मन्दिर -मस्जिद भूमि विवाद का फैंसला सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के आने के बाद आशंकाओं पर बिराम लग गया। अयोध्या फैंसले के बाद रामनगरी में अमन चैन पूरी तरह कायम रहा। पुलिस व अर्धसैनिक बल जहां चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे वहीं विवादित परिसर के आसपास का यलोजोन प्रशासन ने पूरी तरह सीज कर दिया।
शुक्रवार को देर शाम जैसे ही यह सूचना वायरल हुई कि अयोध्या फैंसला सुप्रीम कोर्ट शनिवार को सुबह 10.30 बजे करने वाली है अचानक माहौल गरम हो गया। सबसे अधिक परेशानी स्थानीय लोगों को इस बात को लेकर हुई कि यदि कर्फ्यू लग गया तो खाना पानी की व्यवस्था कैसे होगी। लोग खाद्यान्न व सब्जी की दूकानों पर टूट पड़े और अर्ध रात्रि के बाद तक खरीद फरोख्त चलती रही। सबसे अधिक महंगाई आलू, प्याज, लहसून व मिर्चा मे दिखाई पड़ी। अचानक सब्जियों के दाम चौगुना बढ़ गये। तमाम लोगों ने आंटा दाल चावल, तेल इतनी मात्रा में क्रय कर लिया जिससे एक माह तक भोजन की समस्या न होने पाये। लोगों ने गैस सिलेंडर की व्यवस्था पहले से ही कर ली थी।
दूसरे दिन थोक और फुटकर सब्जी मण्डी में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही तमाम लोगों ने एक-एक बोरी आलू खरीद कर अपने घर में डम्प कर लिया। फिलहाल फैंसले के बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में दिखी और लोगों ने चयन की सांय लिया। सरकार व प्रशास ने 9 से 12 नवम्बर तक सभी स्कूल कालेज व शिक्षण संस्थाओं में छुट्टी घोषित कर दिया था इसलिए सड़कों पर स्कूली बच्चों की आवाजाही नहीं रही।