अयोध्या निवासियों को आवागमन में मिलेगी छूट

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-महापौर से वार्ता के बाद जिलाधिकारी ने जताई सहमति

अयोध्या। रामनगरी में लगातार श्रद्धालुओं की मौजूदगी के चलते लोगों को आवागमन में हो रही परेशानियों को देखते हुए महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नय्यर से मुलाक़ात कर वार्ता की। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने अयोध्या के नागरिकों को आवागमन में सुविधा की दृष्टि से छूट देने का फैसला किया है।

महापौर ने बताया कि प्रशासन ने सहमति जताई है कि राम पथ पर स्थित पोस्ट ऑफिस का कट, प्रमोदवन का कट, छोटी देवकाली तिराहा का कट, और तुलसी उद्यान का कट हर 20 मिनट के अंतराल पर अयोध्यावासियों के लिए आधार कार्ड दिखाने पर खोले जाएंगे, जिससे उन्हें अपने गंतव्य तक पहुँचने में सुविधा हो। रामपथ पर पैदल आवागमन की सुविधा होगी।

देवकाली तिराहा, दीनबंधु तिराहा, टेढ़ी बाजार, लता मंगेशकर चौक, हनुमानगढ़ी, दशरथ महल आदि स्थानों पर एंबुलेंस उपलब्ध होगी, जहां से नागरिक आपात स्थिति में चिकित्सा की सहायता प्राप्त कर सकेंगे। हमारी लाइफ एडवांस सिस्टम जो लता मंगेशकर चौक पर खड़ी रहेगी, अगर किसी को आकस्मिक चिकित्सा सेवा की आवश्यकता हो तो वह वहां अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्या का निदान प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि दीनबंधु तिराहा, रामघाट चौराहा, विद्याकुंड, अशर्फी भवन चौराहा, राजघाट पर लगाए गए बैरियर से लोगों को वाहन सहित आने जाने की सुविधा अब मिलेगी। इस संबंध में नगर निगम के पब्लिक एड्रेस सिस्टम से अनाउंस भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वाहन से रामपथ क्रॉस करने की सुविधा उदया पब्लिक स्कूल की ओर से सुलभ होगी। उन्होंने कहा कि भीड़ कम होने पर सुविधाओं में और बढ़ोतरी की जाएगी।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya