बिना मास्क बाहर निकलने वाले 963 लोगों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई
अयोध्या। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से घोषित दो दिवसीय लाक डाउन के पहले दिन जिले में सन्नाटे का माहौल दिखाई पडा। लाकडाउन के दिशा निदेशों को अनुपालन कराने के लिए गांव से शहर तक पुलिस मुश्तैद दिखी और लोगों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से लाकडाउन के पालन और घरों में रहने की हिदायत दी गई।
लाक डाउन को सफल बनाने के लिए जनपद पुलिस ने शुक्रवार की रात से ही कवायद शुरू कर दी थी। अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की टीम को हालात का जायजा लेने और लोगों को लाकडाउन के दौरान घरों से बाहर न निकलने की अपील के लिए उतार दिया गया। दिनभर पुलिस गांव से शहर तक सघन जांच तलाशी और लाकडाउन के निर्देशों के अनुपालन में जुटी रही। अधिकारी भरमणशील रहकर हालात का जायजा ले रहे थे। बाजार दुकान प्रतिष्ठान बंद थे और सड़कों पर सन्नाटा पता था। बीच-बीच में इक्का दुक्का वाहन सड़कों पर गुजर रहे थे। वहीं दूसरी ओर जनपद पुलिस की ओर से शनिवार को लॉकडाउन का उल्लंघन और बिना मास्क बाहर घूमने के आरोप में 963 के खिलाफ महामारी अधिनियम के साथ कार्रवाई की गई। जनपद पुलिस ने बताया कि नियमों के उल्लघन पर 100 वाहनों का चालान कर 6100 रूपये जुर्माना वसूला गया। कोतवाली नगर ने 116,अयोध्या ने153,आरजेबी ने 40,महिला थाना ने 08,पूराकलंदर ने 37,गोसाईगंज ने 18,महाराजगंज ने 84,रौनाही ने 78,बीकापुर ने 24,हैदरगंज ने 73,तारुन ने 32,इनायतनगर ने 73,कुमारगंज ने 25,खंडासा ने 65,रुदौली ने 38,मवई ने 43,पटरंगा ने 45 व कैंट पुलिस ने 11के विरूद्व महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।