Breaking News

अयोध्या पुलिस ने दो पहिया वाहनों पर कसा शिकंजा

बाइक पर दो सवारी चलना पेड़गा भारी

अयोध्या। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी के पालन हेतु कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के बीच बेवजह सड़क पर घूमने पर अयोध्या पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। दो सवारी बाइक पर बैठना गाइडलाइन व सोशल डिस्टेसिंग का उल्लघंन है इसके लिए जनपद वासियों को अपील कर जागरूक किया जा रहा है की दो पहिया वाहन पर बिना किसी अपररिहार्य कारणों के दो व्यक्ति प्रतिबन्धित है, सिर्फ एक व्यक्ति मास्क व हेलमेट पहनकर चलेगें। बिना मास्क के घर के बाहर न निकले,देश विषम स्थिति से गुजर रहा है। लगभग दो महीने से पूरी दुनिया स्थिर है। इतने बड़े देश में इतनी बड़ी महामारी को संभालने के लिए जागरूकता व सावधानियों की आवश्यकता हैं,लेकिन आमजनमानस की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपरिहार्य कारणों में जैसे किसी को सिलिंडर ले जाना है, तो किसी को राशन या अन्य सामान के साथ है,पीछे महिला,वृद्व बैठे है। व्यक्ति को इन कार्यों के निष्पादन में बहुत परेशानी होगी, इसलिए अपरिहार्य कारणों के दो व्यक्ति को नहीं रोका जा रहा है। तो उन्हे छृट प्रदान की गई है,बाइक सवारी को हेलमेट पहनना जरूरी है. साथ ही मास्क पहनना जरूरी होगा. हालांकि, लॉकडाउन के बीच लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए यह छूट दी गई है। एसएसपी आशीष तिवारी ने गाइडलाइंस के आधार पर सभी थानों को यह निर्देशित कर दिया है कि कहीं भी मोटरसाइकिल पर एक से ज्यादा सवार दिखें, तो उसे रोकें और उसपर कानून सम्मत कार्रवाई करते हुए गाड़ियों को सीज करें।

इसे भी पढ़े  रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मिले सांसद अवधेश प्रसाद

लाकडाउन उल्लघन में 66 के विरूद्ध कार्यवाही

अयोध्या। एसएसपी के निर्देश पर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। गुरूवार को 66 व्यक्तियों के विरूद्व 46 अभियोग/चालानी रिपोर्ट पंजीकृत किया गया जिसमें पूराकलन्दर में 10,तारून में 08,पटरंगा में 03,इनायतनगर में महराजगंज में 01 एवं 185 वाहनों को चेक किया गया, 83 वाहनों का चालान किया गया 06 वाहनों को सीज किया लगभग 37,100 रूपये समन शुल्क वसूला गया। जनपद में अब तक 9438 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 5963 अभियोग पंजीकृत किये गये है व 42249 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 27049 वाहनों का चालान किया गया 2420 वाहन सीज किये गये है लगभग 23,56,800 रूपये समन शुल्क वसूला गया। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर थाना को0नगर में नौ,को0अयोध्या में पांच बीकापुर व इनायतनगर में तीन, पूराकलन्दर में मे तीन,गोसाईगंज में दो,कैन्ट,हैदरगंज, तारून, खण्डासा,रूदौली में एक कुल 28 अभियोग आईपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं में पंजीकृत किये गये है।

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन

-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.