6
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के प्रतिष्ठित पीठ श्री कनक भवन व श्री हनुमानगढ़ी में भव्य फूल बगंला की झांकी आज बड़े ही धूमधाम के साथ सजायी गयी। जिसमें देश विदेश से हजारों फूलों से भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया। कनक बिहारी सरकार व हनुमत लला जी फूल बगंले में बैठे देख संत साधक आनंद में गोते लगा रहे थे। झांकी सजाने के लिए कलकत्ता से कारीगर आये थे। कार्यक्रम के आयोजक जगद्गुरू पीपा द्धाराचार्य बलराम देवाचार्य जी महराज वृंदावन व उनके भक्तगणों है। जगद्गुरू पीपा द्धाराचार्य बलराम देवाचार्य जी महराज वृंदावन ने बताया कि इस भीषण गर्मी में जहां इंसान और पशु पक्षी परेशान हैं वही धार्मिक नगरी अयोध्या के मंदिरों में जीव स्वरूप मानकर की जाने वाली भगवान की सेवा व पूजा की कड़ी में उन्हें इस भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए हम सब भव्य फूल बगंला की झांकी करते है। उन्होंने बताया कि इस झांकी में आरकेटक,गेंदा, नींबू कलर, गेंदा औरेंज कलर, ग्लाइट, मुंगेरा, राजबेल, रंजनीगंधा, टाटा गुलाब सहित सौकड़ों प्रकार के फूलों का प्रयोग किया गया है।जगद्गुरू पीपा द्धाराचार्य जी ने बताया कि वे लगभग दो दशकों से वह हर वर्ष फूल बगंला की झांकी सजाकर अपने आराध्य की सेवा करते है। उन्होंने बताया कि वो लगातार तीन महीनों तक बाकेबिहारी सरकार का फूल बगंला झांकी वृंदावन में करते है। भव्य फूल बगंले की झांकी से पूरा मंदिर परिसर सुगंधित हो उठा, चारो तरफ अजीब से ठंड़क ने फूल बगंले में चार चांद लगा दिया। कनक भवन व हनुमानगढ़ी में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही।