अयोध्या। पंजाब से पटना साहिब जा रहे सिक्खों के जत्थे का फैजाबाद पहुंचने पर आरएसएस व भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया। इस दौरान भण्डारे का भी आयोजन किया गया। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सिक्ख समाज के लोग अतिथि के स्वरुप में अयोध्या की धरती पर आये है। उनका स्वागत व सम्मान करना हमारे लिए एक सुअवसर के समान है।
उन्होने बताया कि जत्थे में 250 लोग थे। जिन्हे स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र भेंट करने के साथ माल्यापर्ण करके स्वागत किया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, महानगर प्रचारक अम्ब्रेश जी, तिलकराम मौर्या, शैलेन्दर कोरी, सरदार मनप्रीत सिंह, सरदार टीपी सिंह, अजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग मौजूद रहे।
पटना साहिब जा रहे सिक्खों के जत्थे का अयोध्या विधायक ने किया स्वागत
4
previous post