फैजाबाद। प्रा0वि0 गद्दौपुर/पू0मा0वि0 गद्दौपुर का संयुक्त रूप निःशुल्क ड्रेस, बैग व पुस्तक वितरण समारोह मुख्य अतिथि वेद प्रकाश गुप्ता विधायक अयोध्या की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन विधायक व विशिष्ठ अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 अमिता सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौधा उदयभान व ग्रामप्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह द्वारा सम्पन्न किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया। ड्रेस वितरण के पश्चात् अपने सम्बोधन में शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आहवन किया गया। कार्यक्रम का संचालन धीरज शुक्ला द्वारा किया गया। आभार व्यक्त करते हुए प्रा0शि0 संघ मसौधा के अध्यक्ष महेन्द्र यादव ने सरकार की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आश्वासन मुख्य अतिथि को दिया।
कार्यक्रम में भगौती गुप्ता, मंत्री मसौधा विजय शुक्ला, चन्द्रजीत यादव, सुरेश मिश्रा, हरीश दूबे, श्रीमती गजरा मौर्या, श्रीमती नफीस फातमा, दीपाराजपाल, आभा, नाजिश खलिक, कनीज फातमा, अंजनी ओझा, गोपाल श्रीवास्तव, ओमप्रकाश यादव, पदम पाण्डेय, रामशंकर, अब्दुल करीम, अमिताभ सिंह, के0पी0सिंह, रामचन्द्र, विनोद यादव, विनोद श्रीवास्तव, अनुज यादव, कासिम मेंहदी, मेंहदी खान, रीता शर्मा, माला नागआर्य आदि लोग उपस्थित रहें।
अयोध्या विधायक ने बच्चों को वितरित किया स्कूली ड्रेस व बैग
14
previous post