-वर्ल्ड रिकॉर्ड को लेकर तैयारी बैठक का हुआ आयोजन
अयोध्या। अयोध्या महोत्सव में कन्या पूजन को वैश्विक पटल पर स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक कौशल किशोर जी और बैठक की अध्यक्षता महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने की।
इस तैयारी बैठक में विशिष्ट अतिथियों में जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, बावन मंदिर पीठाधीश्वर वैदेही वल्लभ शरण, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा शक्ति सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह, महानगर संघ चालक डॉ विक्रमा प्रसाद पांडेय, महानगर प्रचारक सुदीप जी, सहकारी बैंक सभापति धर्मेंद्र सिंह, मनुचा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मंजूषा मिश्रा डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव चंद्रबली सिंह,मनोरमा साहू,अर्चना गोस्वामी, नीलम मध्यान, सुषमा गुप्ता, अजय सिंह,डॉ रेनू वर्मा, के के त्रिपाठी, अनूप मेहरोत्रा, एकता भटनागर , पल्लवी वर्मा, दिनेश श्रीवास्तव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य अतिथि तैयरियों की जानकारी प्रस्तुत की स न्यास अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने न्यास द्वारा आयोजित अयोध्या महोत्सव में बनने जा रहे वर्ल्ड रिकॉर्ड की समस्त जानकारी प्रस्तुत करते हुए बताया कि अरुण द्विवेदी के संयोजन में दूरदूरिया पूजन और ऋचा उपाध्याय के संयोजन में कन्या पूजन का आयोजन किया जाएगा । इस हेतु उपसमितियों का गठन कर दिया गया है स जिनके माध्यम से विभिन सामाजिक संस्थाओं विद्यालयों एवं महाविद्यालय से संपर्क कर उन्हें इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में सम्मिलित किया जाएगा ।
तैयरियों की जानकारी लेने के पश्चात् राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रान्त प्रचारक कौशल किशोर जी न्यास के पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व रिकॉर्ड के इस कीर्तिमान को प्राप्त करने के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना होगा और उसी के अनुरूप प्रयास करना होगा। निश्चय ही दूरदूरिया पूजन एवं कन्या पूजन अध्यातिमकता के साथ अपनी सांस्कृतिक विरासत के जीवंत उदाहरण को प्रस्तुत करते हैं तथा सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं
समाज के प्रत्येक वर्ग को एक साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाना होगा और न्यास के प्रत्येक सदस्य को एक टीम के रूप में कार्य करना होगा जिससे एक साथ दो विश्व कीर्तमान अयोध्या महोत्सव में अयोध्या के नाम दर्ज हो सकेगा स जिला अध्यक्ष भाजपा ने अपने संबोधन में सभी को संबोधित करते हुए कन्या पूजन के विश्व रिकॉर्ड के सापेक्ष 10000 का लक्ष्य और दुदुरिया पूजन के सापेक्ष 7000 के लक्ष्य के हिसाब से कार्य करने हेतु सभी का मार्गदर्शन किया।
महोत्सव न्यास के वरिष्ठ संयोजक महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने अयोध्या नगर निगम द्वारा सम्पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि अयोध्या के विकास के लिए योगी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है हम सब का दायित्व है कि हम इस अवसर पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें स अयोध्या महोत्सव न्यास की इस पहल में हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा और दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना होगा स
महोत्सव के संयोजक शक्ति सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
न्यास के प्रवक्ता प्रकाश पाठक ने बताया की 12 दिसम्बर कोअयोध्या मैराथन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दो वर्ग होंगे एक फूल मैरथान जो हनुमानगढ़ी सहादतगंज से शुरु होकर साकेत महाविद्यालय पर समाप्त होगी दूसरी हाफ मैराथन जो आँख के अस्पताल रीडगंज पर समाप्त होगी स जिसमे निःशुल्क प्रवेश के साथ नगद पुरस्कार राशि रखी गई है स जिसके संयोजक रेगन सिंह चौधरी को बनाया गया है।
बैठक में न्यास के प्रबंधक आकाश अग्रवाल, प्रबंध निदेशक नाहीद कैफ, संगठन महासचिव अरुण द्विवेदी, महासचिव ऋचा उपाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय यादव,उपाध्यक्ष रवि चौधरी,गृजेश त्रिपाठी,संयुक्त सचिव बृजेश ओझा,कार्यक्रम सचिव उज्ज्वल चौहान, उपाध्यक्ष मोहित मिश्रा,भूपेंद्र प्रताप सिंह,कोषाध्यक्ष रेगन सिंह चौहान,संगठन सचिव जनार्दन पाण्डेय,प्रचार सचिव गौतम सिंह, प्रभारी सूर्यांश चोपड़ा,पूजा अरोड़ा ,अवनीश सिंह, आदि उपस्थित रहे।