Breaking News

सीएम योगी की सरकार में अयोध्या को मिल रही भव्यता : सूर्य प्रताप शाही

-कृषि मंत्री ने गिनाई योगी सरकार की गई उपलब्धियां

अयोध्या । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कीर्तिमान के साथ सफलतापूर्वक छह वर्ष पूरे किए। उत्तर प्रदेश को स्थायी व स्थिर सरकार मिली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार अयोध्या को भव्यता प्रदान कर रही है। उक्त बातें सकिट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जिले के प्रभारी व प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहीं

। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कारण अयोध्या को भव्यता मिल रही है। अगर ऐसा न होता तो अयोध्या को कभी भी ऐसी पहचान न मिल पाती। 32 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट से अयोध्या संवर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा से लेकर रोड कनेक्टिविटी पर भारी भरकम बजट सरकार खर्च कर अयोध्या का विकास कर रही है। भव्य राममंदिर बन ही रहा है। यदि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारें न होतीं तो यह कभी संभव न होता। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार सुशासन, विकास और खुशहाली के फार्मूले पर काम कर रही है।

अपराध और अपराधी को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति से कानून का राज हुआ, जिससे प्रदेश में 35 लाख करोड़ रुपये का निवेश आ रहा है। अयोध्या में 49 हजार करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव मिला, जिससे 56000 लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने गन्ना, गेहूं और धान खरीद के अलावा पहली बार एमएसपी पर हुई आलू और बाजरे आदि की खरीद को ऐतिहासिक बताया। कहा कि सड़कें बनने से जितनी कृषि योग्य जमीन जा रही है, उससे अधिक बंजर व असमतल जमीन को प्रदेश सरकार ने उपजाऊ बनाया है। इस दौरान प्रदेश के विकास पर आधारित पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया गया।

 

अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे योजाओं का लाभ

-कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की एक बैठक 2022-23 की सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला योजना के तहत आवंटित धनराशि का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए। उनहोंने कहा कि ऐसे सभी विभाग जो सीधे जनता के विकास कार्यो से जुड़े है सभी कार्यो को कराने के पूर्व जनप्रतिनिधियों सांसद एवं विधायकगण के संज्ञान में लाते हुये उनके अनुमोदन प्राप्त कर कार्य कराये जाय ताकि योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिल सकें। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दूर करने, गरीबी उन्मूलन, आर्थिक अवस्थापना सुविधाओं तथा सामाजिक समरूपता प्रदान करने में जिला योजना की अहम भूमिका होती है।

र्ष 2022-23 में 40046.00 लाख रूपये का परिव्यय शासन द्वारा आवंटित किया गया है। जनपद की आवश्यकताओं एवं कार्यक्रमों में जनपद हेतु उपलब्ध संसाधन आवंटित लक्ष्य एवं शासन से प्राप्त मार्ग निर्देशन के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2022-23 की संरक्षित जिला योजना में 18619.97 लाख रूपये पूंजी मद में परसम्पत्तियों के सृजन हेतु तथा कुल राजस्व 21426.03 लाख रूपये आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आवंटित किया गया था, जिसमें केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं के लिए केन्द्रांश की धनराशि 18159.97 लाख रूपये आवंटित था, का शत प्रतिशत परिव्यय किया जा चुका है,

जिसमें कृषि क्षेत्र हेतु 906.80 लाख रूपये बनीकरण हेतु 1457.88 लाख रूपये, ग्रामीण स्वच्छता में 869.88 लाख रूपये, रोजगार/मानव दिवसों के सृजन 12235.76 लाख रूपये, शिक्षा हेतु 5220.40 लाख रूपये, सड़क एवं पुल हेतु 2135.44 लाख रूपये, सामाजिक सुरक्षा हेतु 6747.70 लाख रूपये, स्वास्थ्य सेवाओं हेतु 2012.24 लाख रूपये, ग्रामीण आवास हेतु 4200.00 लाख रूपये तथा अन्य मदों में 4259.90 लाख रूपये व्यय किया जा चुका है। बैठक में मंत्री के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, सांसद लल्लू सिंह, विधायक अयोध्या वेदप्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौलीरामचन्द्र यादव, विधायक बीकापुर डा. अमित सिंह चौहान, विधायक गोशाईगंज अभय सिंह, विधायक मिल्कीपुर के प्रतिनिधि, जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के0के0 सिंह, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह सहित अन्य जिला योजना समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

जीआईसी मैदान में किसान मेला व प्रदर्शनी का शुभारम्भ

-राजकीय इंटर कालेज में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्य्रकम 2022-23 के अन्तर्गत श्री अन्न खेती चार दिवसीय विराट किसान मेला प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही व विशिष्ट अतिथि सांसद श्री लल्लू सिंह जी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम का नारा जी-20 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिया गया, जिसके लिए हमारे कृषक भाई बधाई के पात्र है।

जिन्होंने भरपूर अन्न उत्पादन कर पूरे देश के लोगों को एवं अभावग्रस्त देशों के लोगों को भोजन उपलब्ध कराया। हमारे देश में किसान को कृषक ही नही अन्यदाता के रूप में दर्जा प्राप्त है। जब भी कोई नई फसल कटती है तो हमारे देश में उसके लिए त्यौहार मनाया जाता है। सर्वप्रथम विराट मेले में लगाये गये विभिन्न स्टालों का मंत्री के साथ सांसद लल्लू सिंह के साथ विधायकगण, जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, संयुक्त कृषि निदेशक ओमपाल सिंह, उपकृषि निदेशक डा0 संजय त्रिपाठी, भूमि संरक्षण अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने अवलोकन किया।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  पूर्व सांसद मित्रसेन यादव की मनाई गई 9वीं पुण्यतिथि

About Next Khabar Team

Check Also

पूर्व सांसद मित्रसेन यादव की मनाई गई 9वीं पुण्यतिथि

-सम्मानित किए गए उनके संस्थापित विद्यालय के एक दर्जन मेधावी छात्र अयोध्या। पूर्व सांसद मित्रसेन …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.