सार्वजनिक किया खातों का ब्यौरा
अयोध्या। अयोध्या विवाद में देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सुन्नी वक्फ बोर्ड को सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में कृषि फार्म की 5 एकड़ जमीन मस्जिद निर्माण के लिए मिली है। मस्जिद अस्पताल व अन्य के निर्माण के लिए बोर्ड की ओर से इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के गठन के बाद अब निर्माण के लिए दान व सहयोग हासिल करने को बैंक खातों का ब्यौरा सार्वजनिक किया गया है।
इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट की योजना 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद निर्माण के अलावा अस्पताल, लाइब्रेरी, शोध संस्थान व कम्युनिटी किचन के निर्माण की है। जिसको लेकर शनिवार को ट्रस्ट ने बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी कर ली।जिसके बाद रविवार को बैंक खाते का ब्यौरा जारी कर दिया गया। ट्रस्ट मे मस्जिद निर्माण के लिए अलग और अन्य सामुदायिक इस्तेमाल के निर्माण के लिए अलग बैंक खाता खोला है। रविवार को जानकारी देते हुए इंडो फाउंडेशन के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने बताया कि ट्रस्ट ने आईसीआईसीआई बैंक की लखनऊ के हेवेट रोड स्तिथ शाखा में खाता संख्या 696105600633 और लखनऊ के ही गोमतीनगर स्तिथ एचडीएफसी बैंक की विभूतिखंड शाखा में दूसरा खाता संख्या 50200051385575 खोला है। उन्होंने बताया कि मस्जिद निर्माण में केवल पवित्र धन का इस्तेमाल होता है। इस धन पर ब्याज नहीं लिया जा सकता इसलिए मस्जिद निर्माण के लिए अलग खाता रखा गया है। दूसरे खाते से अस्पताल, लाइब्रेरी, कम्यूनिटी किचन के साथ रीसर्च सेंटर का निर्माण कराया जाएगा।