-अयोध्या धाम डाकघर भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास

अयोध्या। शुक्रवार को को उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल प्रणव कुमार के द्वारा लखनऊ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल सुनील कुमार राय व अयोध्या मण्डल के अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव के उपस्थिति में श्रीराम जन्मभूमि परिसर के समीप अयोध्या धाम उपडाकघर भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया।
उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल प्रणव कुमार ने अयोध्या में डाकघर के महत्व को सामने रखते हुए कहा कि विश्व पर्यटन के मानचित्र पर सुशोभित धार्मिक नगरी में जनता/पर्यटकों को डाक सुविधा कि दृष्टि से विभागीय भवन बनवाया जाना अत्यंत आवश्यक था जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अयोध्या नगरी को आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को पैसे निकालने, डाक / मनी आर्डर भेजने व प्राप्त करने, सी.बी.एस, आधार नामांकन एवं ए.टी.एम जैसी सुविधा से लाभान्वित किया जा सकेगा।
लखनऊ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल सुनील कुमार राय ने बताया कि अयोध्या धाम उपडाकघर श्री राम जन्मभूमि परिसर के समीप बनने से ग्राहकों व पर्यटकों को सेवा का लाभ लेने में आसानी होगी , साथ ही निरीक्षण कक्ष बनने से देश भर के अधिकारीयों/कर्मचारियों को अयोध्या घूमने आने पर रुकने की समुचित व्यवस्था मिल सकेगी जिससे प्रदेश का पर्यटन भी बढेगा।
अयोध्या मण्डल के अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने बताया कि भवन का निर्माण 01 वर्ष के भीतर करवाने के निर्देश प्राप्त हुए है जिसे जल्द से जल्द करवाकर अयोध्या की जनता व पर्यटकों को लाभान्वित किया जायेगा। इस अवसर पर सहायक निदेशक आर के अवस्थी, अश्विनी कुमार जोगलेकर, जी.पी. त्रिपाठी, सीनियर पोस्टमास्टर मनोज श्रीवास्तव, सहायक अधीक्षक ओमेश्वर, मनोज कुमार, मोहित टंडन, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह , निरीक्षक डाकघर अमित कुमार, अभिषेक तिवारी , गौरव सोनी, सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।