नगर निगम क्षेत्र में 29 नए संक्रमित, तो 13 को छुट्टी
अयोध्या। वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके नोबेल कोरोनावायरस के संक्रमण ने अब जिले में भी रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को भी जिले में 49 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें से वन पीस अकेले अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के हैं। आज निगम क्षेत्र के 13 समेत कुल 16 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।
रविवार को संक्रमण का दायरा ब्लॉक मुख्यालय मसौधा पहुंच गया तो पुलिस लाइन,आरजेबी परिसर, इनायत नगर थाने में एक एक और संक्रमित पाया गया है। देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने बताया कि आज जनपद को कुल 1128 सैंपल की रिपोर्ट मिली है,जिसमें 1079 नेगेटिव और 49 पॉजिटिव हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में पुरानी सब्जी मंडी व महाजनी टोला में 4-4,बल्लाहाता,बालक राम कॉलोनी, राठ हवेली, कश्मीरी मोहल्ला व हसनुकटरा में दो-दो तथा लालबाग, हैदरगंज, इमामबाड़ा, रिकाबगंज, कोरखाना, डिफेंस कॉलोनी,आरजेबी परिसर, शक्ति विहार कॉलोनी, रोहणी नगर, सहादतगंज व पुलिस लाइन में एक-एक संक्रमित मिले हैं। मया बाजार विकासखंड के टेढिया गली में तीन व गोसाईगंज, तेलियागढ़, बलवारी खान, कटरा गोसाईगंज में एक-एक, मसौधा के वीडियो ऑफिस, देव नगर कॉलोनी, उसुरू, महावा, गद्दोपुर व दुबे का पुरवा में 1-1, रुदौली के कोरइया में दो, बीकापुर के बीकापुर कस्बे में एक, पूरा बाजार के राजेपुर में एक, मिल्कीपुर के इनायत नगर थाने में एक तथा पड़ोसी जनपद अंबेडकर नगर के मुस्तफाबाद निवासी एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल संक्रमितों की तादाद 865 पहुंच गई है, जबकि रविवार को 16 लोगों को छुट्टी दिए जाने के बाद अब तक कुल 587 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में सक्रिय मरीजों की तादाद 265 है। आज प्रशासन ने जांच के लिए 429 सैंपल लिए हैं और जिले को अभी 2776 सैंपल की रिपोर्ट मिलना शेष है।