अयोध्या। जिले में कोरोना पॉजटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को 13 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये जबकि 6 मरीज ठीक भी हुए है। जिला प्रशासन द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 72 हो गयी है।
कोरोना पॉजटिव पाये गये मरीज विकास खण्ड सोहावल के बैदरा में एक, नगर निगम के नाका हनुमागढ़ी का एक, अमानीगंज के बरवा में एक, हैरिग्टनगंज के सिंधौरा में दो, ढेमा वैश्य में एक, शाहगंज में एक, तारून के आगागंज में एक, तारून के बेनी गद्दोपुर में दो, नगर निगम के शिवनगर में एक व बीकापुर के रामपुर भगवन में दो लोग पाये गये है। वहीं ठीक होने वाले मरीजों में मवई विकास खण्ड के अशरफपुर गगरैला का एक, मयाबाजार के रजपलिया में एक, मयाबाजार के सरायबैरी में एक, मसौधा के बाकेगांव में एक, बवई के बदलापुर में एक तथा हैरिग्टनगंज के शाहगंज का एक मरीज शामिल है।
Tags ayodhya corona in ayodhya Corona Virus Covid-19
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …