आरजेबी,गोसाईगंज के बाद अब इनायत नगर कोतवाली में कोरोना
अयोध्या। कोविड 19 का संक्रमण पुलिस महकमे में आर जे बी परिसर और गोसाईगंज होते हुए इनायत नगर थाने में पहुंच गया है। विनायक नगर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक के संक्रमित पाए जाने के बाद थाना परिसर को सील कराया गया है। आज जनपद में कुल 26 नए संक्रमित पाए गए हैं जबकि उपचार के बाद स्वस्थ होने पर 20 को छुट्टी दी गई है।
मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि शुक्रवार को जिले को 676 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। इसमें से 650 नेगेटिव और 26 पॉजिटिव आई है। संक्रमित पाए गए लोगों में 19 अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में पुरानी सब्जी मंडी के चार,बछड़ा सुलतानपुर के तीन, गुदरी बाजार के दो,अयोध्या हिन्दू धाम के तीन तथा गल्ला मंडी फतेहगंज, कचहरी,अलका टावर इंडियन बैंक, सहादतगंज, बल्ला हाता,आलोक पुरी कॉलोनी व सुभाष नगर के 1-1,मया बाजार के तेलियागढ़ गोसाईगंज व मयाबाजार के 1-1, पूरा बाजार में यश पेपर मिल और ददेरा के 1-1,मिल्कीपुर में इनायत नगर थाने का एक,सोहावल के संजयगंज का एक और अमानीगंज ब्लाक में सोनपुर का एक संक्रमित मिला है। आज 20 को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। वर्तमान में संक्रमितओं की कुल तादाद 591 व सक्रिय मरीज 238 हैं। शुक्रवार को जांच के लिए 726 सैंपल लिए गए हैं और 1469 की रिपोर्ट मिलना शेष है।