Breaking News

Ayodhya/Corona: टूटे सारे रिकार्ड, एक दिन में 90 संक्रमित

मृतकों की तादाद पहुंची नौ

अयोध्या : शनिवार को जिले में कोरोना के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गयेे। जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अबतक कोविड 19 से एक दिन में सबसे ज्यादा 90 मरीज संक्रमित पाये गये हैं।

राजकीय संप्रेक्षण गृह बना कोरोना का केंद्र

आज राजकीय संप्रेक्षण गृह में फिर कोरोना का बम फूटा और संक्रमित अपचारी की तादाद बढ़कर 51 हो गई। संक्रमण पुलिस लाइन से लेकर चौकी, सीएचसी, नगर निगम तथा मठ मंदिर तक पहुंच गया। एक व्यापारी की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 9 हो गई है।

संक्रमित पाए गए लोगों में 62 अयोध्या नगर निगम क्षेत्र से


देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने बताया कि आज जनपद को कुल 754 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। इसमें 664 नेगेटिव और 90 पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में 62 अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के हैं। आज नगर निगम क्षेत्र के राजकीय संप्रेक्षण गृह में 40, पुलिस लाइन में पांच, मिर्जापुर सहादतगंज में पांच तथा नगर निगम, गद्दोपुर, आदित्य नगर, रायगंज, उदासीन आश्रम,आरजेबी परिसर, पदमपुरी कॉलोनी, कजियाना, रामनगर कॉलोनी, गोरा पट्टी, तिलक नगर, हसनुकटरा व मुगलपुरा में 1-1 संक्रमित मिले हैं। पूरा बाजार ब्लाक के शहर से सटे रानोपाली, एएसयससी, पूरा बाजार, डिफेंस कॉलोनी व चरेरा में 1-1, मयाबाजार के गोसाईगंज, भीटी चौराहा व टेढिया गली में 1-1, मिल्कीपुर के इनायत नगर में 4 व कुचेरा में एक, मवई के सीएचसी तथा अमानीगंज के सीएचसी खंडासा व सोहावल के मगलसी में 1-1 संक्रमित मिला है। वही मसौधा के जमूरतगंज,खो जनपुर व मसौधा,तारुन के भसौली, तिलकराम का पुरवा व नेमियावा में 1-1 तथा हैरिंग्टनगंज के पुलिस चौकी में 2 व रेवना,भरौली व परुवा में 1-1सैम्पल कोरोनावा पॉजिटिव मिला है। बीते 24 घंटे के दौरान 10 दिन पूर्व कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए नगर कोतवाली क्षेत्र के फतेहगंज स्थित फर्म हनुमानदास सतीश चंद्र के संचालक की कोरोना से मृत्यु हुई हो गई।
सीडीओ ने बताया कि आज जनपद में कुल 22 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 816 पहुंच गया है। इसमें से 571 को डिस्चार्ज किए जाने के बाद सक्रिय मरीज 233 बचे हैं। वर्तमान में जिले में कलस्टर 82 और कंटेंटमेंट जोन 139 है। जिसमें क्रमश: 41 और 83 शहर क्षेत्र के हैं। आज जांच के लिए 898 सैंपल लिए गए हैं जबकि जिले को अभी 2475 सैंपल की रिपोर्ट मिलना शेष है।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  सीएम योगी ने श्रीरामलला व हनुमानगढ़ी का किया दर्शन-पूजन

About न्यूज डेस्क , नेक्स्ट ख़बर

Check Also

बेसिक शिक्षा परिषद की दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

खेलों से बच्चों का होता है मानसिक और शारीरिक विकास : गिरीश पति त्रिपाठी अयोध्या। …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.