अयोध्या। शहर के रायबरेली रोड पर श्यामा स्क्वायर में स्थित आकाश इंस्टीट्यूट अयोध्या की भव्य शाखा का उद्घाटन संस्थान के संस्थापक जेसी चौधरी ने गुरुवार को फीता काटकर किया इस संबंध में संस्थान के प्रबंधक रवि तिवारी ने बताया की आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड वर्ष 1988 में अपनी स्थापना के बाद से भारत देश में विभिन्न मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग के क्षेत्र में बेंच मार्क है और इस संस्था की स्थापना एक महान दूरदर्शी जेसी चौधरी द्वारा की गई है और यह संस्था शिक्षण के अपने स्वीकृत दृष्टिकोण से लाभ उठाते हुए छात्रों का न केवल प्रवेश परीक्षा बल्कि स्कूल बोर्ड के लिए भी तैयार करता है इसके प्रयासों तथा सुविधाओं ने आकाश से जुड़े हजारों छात्र छात्राएं लाभान्वित हुए हैं अपने 32 वर्षों के अनुभव में इस संस्था ने 198 केंद्रों के देशव्यापी समूह और 200000 से अधिक छात्रों के वार्षिक ताकत के साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में हजारों टॉपर्स प्रस्तुत किए हैं संस्था के संस्थापक जैसे चौधरी ने अजय बहादुर सिंह के सुरक्षित हाथों में आकाश इंस्टीट्यूट अयोध्या की जिम्मेदारी सौंपी है जो कि पिछले 16 वर्षों से आकाश संस्थान से जुड़े हैं और उन्हें के अथक प्रयासों के कारण एआईआईएमएस एयर वन के अलावा इंजीनियरिंग में उच्च श्रेणी के परिणाम आए हैं वर्ष 2004 में आकाश रांची के जिम्मेदारी के साथ डॉक्टर ए बी सिंह आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड के साथ जुड़े हुए हैं अपने पूरे श्रद्धा समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ उन्होंने मेडिकल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिए हैं डॉक्टर सिंह की असाधारण प्रतिभा सही दृष्टिकोण समय प्रवर्धन में क्षमता और आकाश वादी दृष्टिकोण अयोध्या केंद्र के छात्रों के जीवन को वास्तविक प्रशांति गौर परिषद बनाने में मदद करेगा यह बातें उद्घाटन समारोह में बोलते हुए संस्था के संस्थापक जैसी चौधरी द्वारा कही गई आकाश अयोध्या केंद्र यूपी अयोध्या के छात्रों को डॉक्टर इंजीनियर बनने के सपनों को साकार करेगा। संस्थापक श्री चौधरी ने कहा कि अभी तक पूरे भारतवर्ष में आकाश इंस्टिट्यूट की अयोध्या शाखा को मिलाकर 199 हो गई है और निकट भविष्य में 200 वीं शाखा भी संचालित की जाएगी। उद्घाटन अवसर पर कृष्ण प्रताप सिंह भी मौजूद रहेl
आकाश इंस्टीट्यूट की अयोध्या शाखा का हुआ भव्य उद्घाटन
20
previous post