सूर्यकान्त पाण्डेय, धर्मवीर सिंह बग्गा व शोभा ठाकुर को अयोध्या अलंकार सम्मान

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अयोध्या सम्मान से नवाजे गये मोहम्मद मंजूर खान

-अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट का वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह सम्पन्न

अयोध्या। अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट का वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह शहर के होटल शाने अवध के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव राज्य सूचना आयुक्त उ0प्र0, विशिष्ट अतिथि प्रो0 अजय प्रताप सिंह चीफ प्राक्टर डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय व महंथ राम कृपालु राम भूषण दास महराज दशरथ महल अयोध्या ने प्रभु श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह का शुभारम्भ किया तथा समाजसेवा के क्षेत्र में प्रदेश में अपनी अलख जमाने वाले 04 महान विभूतियों को अयोध्या अलंकार व सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें सूर्यकान्त पाण्डेय निदेशक शहीद शोध संस्थान, सरदार धर्मवीर सिंह बग्गा संयोजक धर्म ही सेवा टाण्डा अम्बेडकरनगर, श्रीमती शोभा ठाकुर सचिव सांईदीप फाउण्डेशन लखनऊ को उत्कृष्ट कार्य के लिये अयोध्या अलंकार से सम्मानित तथा ट्रस्ट के मोहम्मद मंजूर खान को अयोध्या सम्मान से नवाजा गया।
अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महेन्द्रा, संरक्षक निरंकार अग्रवाल, संरक्षक डा. सीताराम अग्रवाल, संरक्षक प्रीतम सिंह, महामंत्री प्रतीक भज्जा, कोषाध्यक्ष एकता टण्डन, शशि रावत, सुचिता भल्ला ने माल्यार्पण, पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव राज्य सूचना आयुक्त उ.प्र. ने कहा कि अयोध्या धाम ट्रस्ट द्वारा जो सम्मान देने का कार्यक्रम समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को दिया जा रहा है यह अपने आप में बहुत बड़ा काम है तथा ट्रस्ट निरन्तर समाजसेवा के क्षेत्र में भी बड़ा काम कर रहा है जो बहुत-बहुत बधाई का पात्र है। विशिष्ट अतिथि प्रो0 अजय प्रताप सिंह चीफ प्राक्टर डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने कहा कि एक सूत्र में समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को सम्मान देना एक ऐतिहासिक कार्य है।

इसे भी पढ़े  सड़क दुर्घटना में दो की मौत, दो गंभीर

ट्रस्ट को हमारा सहयोग व आशीर्वाद है कि यह बहुत आगे बढ़े। अतिथि के तौर पर म0 कृपालुराम भूषणदास दशरथ महल अयोध्या ने अपना आशीर्वाद दिया। मुख्य वक्ता शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डात्र जावेद अख्तर ने भी ट्रस्ट के कार्यों की सराहना किया। अतिथियों को स्वागत व अभिनन्दन अपने सम्बोधन में ट्रस्ट की सचिव सुचिता भल्ला व डा0 स्वदेश मेहरोत्रा ने अपने रचनाओं द्वारा किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महेन्द्रा ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष अच्छे काम करने वाली सामाजिक संस्थाओं को इसी तरह से निरन्तर इससे भी बड़े आयोजन करके सम्मानित किया जायेगा। ट्रस्ट की महिलाओं द्वारा आये हुए लोगों को बुकें देकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्रीमती रीतू राठौर, एकता टण्डन, नीलम श्रीवास्तव, शशि रावत, आशीष कौर, आरती यादव, विजेता जायसवाल, मीना अवस्थी, आकांक्षा सिंह, पूनम शर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक राम बहल व संचालन ट्रस्ट अध्यक्ष संजय महेन्द्रा ने किया। आये हुए लोगों का आभार महामंत्री प्रतीक भज्जा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सचिन सरीन, प्रमिला राजपूत, मंजूर खान, उपाध्यक्ष कवीन्द्र साहनी, संरक्षक प्रीतम सिंह, डा0 सीताराम अग्रवाल, पूर्व प्राचार्य साकेत प्रदीप खरे, आरती यादव, अवधेश कुमार शुक्ला, उमेश चन्द्र, अजय श्रीवास्तव, विभूति श्रीवास्तव, पवन जायसवाल, अमित कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya