अयोध्या। लोकसभा चुनाव 2019 में फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में आगामी 6 मई को अधिक से अधिक मतदान को प्रेरित करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिओम श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर के रोटरी क्लब , रोटरी क्लब ग्रेटर, जेसीआई अयोध्या सिटी, मेसोनिक लॉज, श्री अग्रवाल सभा, युथ हास्टल एसोसिएशन साकेत, आर्ट ऑफ लिविंग, नर्सिंग होम एसोसिएशन के सदस्यों के साथ आदर्श ईंटर कॉलेज के छात्रों ने एक वृहद रैली निकाली जो आदर्श कॉलेज से प्रारम्भ होकर चैक, फतेहगंज, कसाब बाड़ा, रिकाबगंज, गुदड़ी बाजार होते हुए आदर्श इंटर कॉलेज पर समाप्त हुईं। रैली का आशा क्लासेस पर रोटरी परिवार द्वारा स्वागत कर जलपान वितरित किया गया। रैली में रोटरी फैजाबाद के पूर्व अध्यक्ष सजन अग्रवाल, अध्यक्ष अनुराग टंडन, सचिव नीरज श्रीवास्तव, आनंद कुमार, चंद्रशेखर वर्मा,रोटरी ग्रेटर से सहायक मंडलाध्यक्ष अरुण अग्रवाल, अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव हिमांशु कंसल, मनीष अग्रवाल, दीपक मेहरोत्रा, अनुराग वैश्य, सुनील रस्तोगी,दिनेश सिंह,संजीव सोनी,सतीश चौरसिया, राहुल केसरवानी, मेसोनिक लॉज के सचिव डॉ इंद्रोनील बनर्जी, जेसीआई अयोध्या सिटी के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, सचिव अमित सिंघल, बालकृष्ण, रोहित कंसल, युथ हॉस्टल से अनूप मेहरोत्रा, अनुराग वैश्य, परेश पांडे, प्रशान्त केसरवानी, श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष उत्तम बंसल, आशीष अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, सजल अग्रवाल, आर्ट ऑफ लिविंग से अनुज भज्जा, नर्सिंग होम एसोसिएशन के सचिव डॉ अफरोज, डॉ हरिओम यादव सहित आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वरुण सिंह के नेतृत्व में अध्यापक मंडल एवम 250 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
मतदान को प्रेरित करने के लिए निकाली जागरूकता रैली
23
previous post