गोसाईगंज। रामबली नेशनल डिग्री कॉलेज के हजारों छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक जागरूकता रैली निकाली। जिसमें छात्र-छात्राओं ने नगर में फैली गंदगी को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया। पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत गोसाईगंज राम बली नेशनल डिग्री कॉलेज के बीटीसी एवं स्नातक के छात्र छात्राओं ने स्वच्छता को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली। रैली रामबली नेशनल इंटर कॉलेज फील्ड से निकल कर पूरे बाजार होते हुए तेढिया गली होकर निकाली गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गलियों में पड़े कूड़े को साफ करने संदेश और स्वच्छ भारत अभियान के नारे को बुलंद करते हुए लोगों को जागरुक भी किया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वच्छ भारत अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली जाती रही है। जिससे कि आम नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो सके। रैली के दौरान छात्र छात्राओं में स्वच्छता के प्रति खासा उत्साह नजर आया। छात्राओं का कहना था कि प्रत्येक घर में शौचालय होना चाहिए। जिससे कि महिला और बेटियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। रैली के माध्यम से छात्र छात्राओं ने लोगों को जागरुक तो किया है लेकिन इस स्वच्छ अभियान जागरूकता रैली का आम नागरिक पर कितना असर पड़ता है। यह एक बड़ा सवाल है। स्वच्छता अभियान रैली में कोतवाली प्रभारी आशुतोष मिश्र अपने दल बल के साथ उपनिरीक्षक यशवंत द्विवेदी विजय गुप्ता कांस्टेबल धर्मेंद्र तोडीवान मनोज पांडे पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे वहीं इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमेशचंद कसौधन नगर पंचायत स्वच्छ भारत अभियान एम्बेसडर मिशन मौसमी किन्नर अन्य सभासद प्रतिनिधि करवाकर बर्मा सभासद विजय सोनी भाजपा सभासद प्रसान्त गुप्ता डॉ दिनेश कुमार मिश्र डॉ रवि मोहन श्रीवास्तव डॉ अमित कुमार झा डॉ सीमा सिंह डॉ राजेश राम वर्मा डाक्टर भद्र सिंह डॉक्टर त्रिभुवन नाथ मिश्रा श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह डॉ वीरेंद्र कुमार शर्मा सहायक वर्ग राकेश कुमार जयसवाल राजकुमार मोर्य विजय कुमार शर्मा अमिता सिन्हा अनुपम सिंह मौजूद थे।
8