अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फैजाबाद गाइनी ओब्स सोसायटी ने किया आयोजन
अयोध्या। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फैजाबाद गायनी ओब्स सोसाइटी द्वारा महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए वाके थान पद यात्रा का आयोजन किया गया। पद यात्रा का आरंभ सीएमओ डॉक्टर हरिओम श्रीवास्तव द्वारा जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर मैसानिक लाज निकल कर समाप्त हुई। पदयात्रा के दौरान पंपलेट बांटकर महिलाओं को उक्त बीमारी के कारण व निवारण की जानकारी दी गई। पदयात्रा के बाद मै सानिक लॉज में आयोजित गोष्ठी में विशेषज्ञ महिला चिकित्सकों द्वारा कैंसर व उसके लक्षण वह जांच के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आई एम ए प्रेसिडेंट डॉ एस पी बंसल द्वारा किया गया ।डा रंजू बनौधा द्वारा स्तनों की जांच की विधि बताई गई ।डॉक्टर मंजूषा पांडे ने कैंसर के लक्षणों के बारे में व डॉक्टर प्रियंका खरे ने कैंसर की जांच से संबंधित जानकारी दी ।डॉ प्रियंका जैन ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर के लक्षण क्या होते हैं डॉक्टर सईदा रिजवी में एचपीबी के विषय में और डॉक्टर सुनीता सिंह ने वैक्सीनेशन के बारे में बताया । डॉक्टर सुमिता वर्मा( ऑर्गेनाइजर एंड सेक्रेटरी फैजाबाद ओ एच एस एंड गाइनी सोसायटी )ने पैप स्मीयर वर्कर लेप्रोस्कोपी कालपोस्कोपी के विषय में जानकारी दी। डॉ ज्योति सिंह ने बताया कि महिलाओं को विशेष रूप से मेंस्ट्रूअल हाइजीन के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। वाकेथान के आयोजन में शहर की सभी स्त्री रोग विशेषज्ञ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन तथा इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अतिरिक्त मैसा निक लेडीस एसोसिएशन ,इनरव्हील क्लब इनरव्हील मैत्री, वेडनेसडे क्लब, अग्रवाल महिला समिति, महिला खत्री सभा ,गुलजार समिति व भाजपा महिला समिति जैसी सामाजिक संस्थाओं ने भी प्रमुख भूमिका निभाई। वोकेथान पदयात्रा व गोष्टी के आयोजन में डॉक्टर मृदुला वर्मा ,डॉक्टर सुषमा गुप्ता ,डा मीरा श्रीवास्तव,डॉ विनीता राय, श्रीमती नमिता मेहरोत्रा, श्रीमती नीता कपूर, श्रीमती बीना खत्री ,श्रीमती रीता खत्री, श्रीमती शिल्पी जयसवाल, श्रीमती संतोष जिंदल ,डॉ रजनीश वर्मा ,डॉ हरिओम यादव, डॉक्टर विपिन ,डा मुकेश,डा अनूप जैसवाल, व अन्य कई महिलाओं का तथा विभिन्न फार्मा कंपनियों का अभूतपूर्व विशेष योगदान रहा।