सड़क दुर्घटना बचाव के लिए निकाली जागरूकता रैली

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

फैजाबाद। इण्डियन आॅर्थोपीडिक एसोशिएशन ने हड्डी और जोड़ को सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए सड़क सुरक्षा पर जन जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है। इसी क्रम में फैजाबाद आॅर्थो क्लब के द्वारा स्कूली छात्रों की रैली शनिवार प्रातः 7ः30 बजे निकाली गयी। रैली में जगत हाॅस्पिटल व जी0 आई0 सी0 पुरातन छात्र संगठन का विशेष योगदान रहा।  रैली को मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सम्बोधित किया तथा यातायात के नियमों के पालन और दुर्घटना से बचने के विभिन्न उपायों के बारे में जनता को बताया। मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर 8ः20 बजे रैली को जी0आई0सी0 से रवाना किया। लगभग 1500 छात्र-छात्राओं की यह रैली गाजे-बाजे के साथ जी0आई0सी0 से रवाना हुई। रैली के साथ फैजाबाद आॅर्थो क्लब के अध्यक्ष डा0 अनिल कुमार, सचिव डा0 जी0 के0 पाण्डेय, वरिष्ठ अस्थि सर्जन तथा रैली आयोजक डा0 एस0 एम0 द्विवेदी, अपने अन्य सदस्य भाइयों जैसे डा0 अतुल वर्मा, डा0 संजय कुमार पाण्डेय तथा अन्य के साथ आगे-आगे चलने लगे। रैली में विशेष सहयोग करते हुए परिवहन अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी, नन्द कुमार, व अन्य की टीम टैªफिक पुलिस आॅफिसर इन्द्रजीत यादव व सहयोगियों के साथ रैली को आगे बढ़ाते रहे। यह रैली सड़क सुरक्षा के तरीकों का अलख जगाते हुए परिवहन विभाग की विशिष्ट प्रचारक वैन के साथ रिकाबगंज चैराहा, होते हुए जिला चिकित्सालय के सामने से गुजरने लगी। साथ-साथ जिला चिकित्सालय तथा जगत हाॅस्पिटल की एम्बुलेंस भी चलती रही। रैली, पुलिस लाइन्स होते हुए लगभग 9ः00 बजे जी0आई0सी0 वापस पहुँच गयी जहां पर जीआईसी के प्रधानाचार्य डा0 रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, जिलाविद्यालय निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह चैहान आदि ने अपने सहयोगियों के साथ रैली का स्वागत किया। रैली के समापन पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्रों को सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। जागरूकता रैली में बाल विद्या मन्दिर के आचार्य मदन मोहन त्रिपाठी, गुरू नानक स्कूल के मैनेजर पाली एम0डी0 गल्र्स कालेज के प्राचार्य रवीन्द्र कुमार शुक्ला, परिवहन अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी,  इन्द्रजीत, पंकज श्रीवास्तव डा0 पुनीत मिश्रा और उनकी टीम का रैली के संचालन में सराहनीय योगदान रहा। रैली के आयोजक जगत हाॅस्पिटल के निदेशक डा0 एस0 एम0 द्विवेदी ने सभी सहयोगियों, का आभार जताया उन्होंने बताया कि अस्थि और जोड़ दिवस के दूसरे दिन 5 अगस्त को जगत अस्पताल में एक निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर गठिया पर दोपहर 12ः00 बजे से 2ः00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya