प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन प्रसेत्र का कुलपति ने किया निरीक्षण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मिल्कीपुर-फैजाबाद। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.एस. संधू ने प्रसार निदेशालय के प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन प्रसेत्र का निरीक्षण निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव के साथ किया। इस प्रसेत्र पर प्रसार निदेशक द्वारा पहलीबार किये गए प्रयास की सराहना करते हुए कुलपति ने सुझाव दिया कि अगला किसान मेला प्रसेत्र के निकट लगाया जाए जिससे आगन्तुक किसान धान की खेती की विभिन्न तकनीकों व प्रजातियों का सजीव अवलोकन कर सकें तथा अपनी कृषि क्रियाओं में अपनी परिस्थितियों के अनुसार अपना सकें।
कुलपति के अवलोकन के दौरान निदेशक प्रसार ने उन्हें अवगत कराया कि पहली बार इस प्रसेत्र पर धान बुवाई की अलग अलग विधियों सीधी बुवाई, छिटकवां विधि, ड्रम सीडर से बुवाई के साथ साथ पंक्तिबद्ध रोपाई, स्री बिधि, परंपरागत विधि से धान की रोपाई व बुवाई विधियों का प्रदर्शन किया गया है। इसी प्रसेत्र पर अलग अलग समयावधि की धान फसलों की खेती की गई है। इनमें पंजाब की तीन किस्में पंजाब धान 126,114 व 121,दीर्घ अवधि की पी बी टी 5204,पी बी- 1,मध्यम अवधि की एन डी आर 3112-1,2064 तथा 2065,सांभा सब-1,स्वर्णा सब-1तथा अलप अवधि की एनडीआर 97 प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया है। निदेशक प्रसार ने बताया कि कुलपति प्रो जे एस संधू के सुझाव व मार्गदर्शन में प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन प्रसेत्र पर किये गए इस प्रयास में विधिंन तकनीकों व प्रजातियों के उत्पादन व इसमें आने वाली लागत का मूल्यांकन भी किया जाएगा जिससे किसानों को बेहतर परिणामों का ज्ञान कराया जा सके।

इसे भी पढ़े  माघी पूर्णिमा पर त्रिवेणी संगम में करोड़ों श्रद्धालुओं ने किया स्नान
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya