13 व 14 सितम्बर को हुई थी ऑनलाइन प्रतियोगिता
अयोध्या। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के स्मृति में उनके 76 वें जन्म जयंती वर्ष पर दिनांक 13,14 सितंबर को ऑनलाइन आयोजित की गई ’मैं युवा हूं मेरा भी एक सपना है’ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का पुरस्कार वितरण समारोह पूर्वक कमला नेहरू भवन में जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुआ जिस का संचालन युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक माधव प्रसाद जी मौजूद रहे। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया राजीव गांधी जी के स्मृति में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं में प्रथम पुरस्कार खुशी निषाद को लैपटॉप,द्वितीय पुरस्कार आकाश गौतम को टेबलेट,तृतीय पुरस्कार विनीता कुमारी को मोबाइल फोन तथा अन्य को सांत्वना पुरस्कार रूप में बैग,फाइल फोल्डर,कॉफी मग,गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि व अन्य आमंत्रित सदस्यों ने वितरित किया । पुरस्कार वितरण समारोह संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक माधव प्रसाद ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा आप सब देश के भविष्य हैं जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने युवाओं के लिए 21वीं सदी का सपना देखा था जिसमें उन्होंने हर एक भारतवासी को पूर्ण रूप से सक्षम बनाना चाहते थे। आज वह हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी यादें हम सबके बीच हैं उनके द्वारा गांव गरीब के लिए किए गए कार्य को हम भुला नहीं सकते. उन्होंने राजीव जी के संदर्भ में आयोजित प्रतियोगिता में भारी संख्या में छात्रों की भागीदारी की सराहना करते हुए सभी विजयी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर ने विजयी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा जो छात्र-छात्राएं राजीव गांधी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल नहीं हो पाए उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है वह अपना पूरा प्रयास करके सफलता हासिल करें।प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार प्रतियोगिता संयोजक शैलेंद्र पाण्डेय,पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष मंशाराम यादव,जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम,रामकरन कोरी,राम सागर रावत,बसंत मिश्रा,दिनेश यादव,मोहम्मद दानिश जिया,उमेश उपाध्याय,अमरजीत रावत,प्रभात यादव,श्रीनिवास शास्त्री,महंत जय मंगलदास,बलवीर कोरी,आशुतोष सिंह,इंद्रोहन यादव,अनंतराम सिंह,अजीत वर्मा,रामचरित्र मोरिया,शैलेंद्र यादव,विनोद यादव, राकेश यादव गुड्डू,सूरज,वीरेन्द्र सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।