अयोध्या। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 देश का महात्योहार, ‘‘अयोध्या बनेगा देश की शान, शतप्रतिशत होगा मतदान‘‘ लिखा बैलून कर रहा है पूरे शान से अयोध्या के मतदाता को जागरूक।
विकास भवन प्रांगण से मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अभिषेक आनन्द के फीता काटकर उद्घाटन के उपरान्त धीरे-धीरे आसमान में छोड़ा गया बैलून, जिसकी रस्सी का अन्तिम छोर विकास भवन के छत पर बाॅधा गया है। उद्घाटन के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने कहा कि जिला प्रशासन निरन्तर प्रयास कर रहा है कि अयोध्या देश की शान बने और यहाॅ मतदान प्रतिशत देश में सर्वाधिक हो। अभिनव प्रयोग के तहत इस बार जनपद के प्रत्येक बूथ पर बुलावा टीमों का गठन किया गया है, जिसमें आॅगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, शिक्षामित्र, आशा, एएनएम, ग्रामसेवक आदि को शामिल किया गया है। जिनकी निगरानी सम्बन्धित गाॅव के लेखपाल करेंगे जिला प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार रिकार्ड मतदान होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, जिला परियोजना समन्वयक स्वच्छता दीपक कुमार, राकेश सिंह, दुर्गा प्रसाद तिवारी, अजय, महेन्द्र व विकास भवन के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
Check Also
अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन
-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …
One Comment