in

“अवधपेक्स -2019” डाक टिकट प्रदर्शनी में दिखेगा विश्व का इतिहास

मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज में लगेगी प्रदर्शनी

अयोध्या। मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल की अध्यक्षता में “अवधपेक्स -2019” डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन करने के लिए सीनियर पोस्टमास्टर सुरेन्द्र पाण्डेय , सहायक अधीक्षक ए.के. सिंह , मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह एवं सी.एम. पाण्डेय के साथ आयोजन स्थल मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज का निरिक्षण किया। इस दौरान श्री दुर्गापाल ने बताया कि “अवधपेक्स -2019” डाक टिकट प्रदर्शनी में डाक टिकटों के माध्यम से विश्व के इतिहास को दिखायेगा जिसमें पुरानें डाक टिकटों पर ऐतिहासिक महापुरुषों, क्रांतिकारियों ,नदियाँ, रास्ट्रीय महलों,वन्य जीव दृजन्तुवों के साथ साथ अन्य कई आकर्षक डाक टिकटों का प्रदर्शन किया जाना है जिसके माध्यम से आज नवयुवको की पीढ़ी अपने देश की मूल धरोहर ,संस्कार,एवं महापुरषों के बारें में जानने का अवसर मिलेगा और वही छात्रों को समान्य ज्ञान सीखने का मौका होगा द्य साथ ही यह भी बताया कि सम्पूर्ण भारत देश में वर्ष 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती मनाया जायेगा इसलिए इस अवधपेक्स प्रदर्शनी का थीम महत्मा गांधी जी बनाया गया आयोजित प्रतियोगिता महत्मा गांधी हमे प्रेरणा देते है विषय पर आधारित होगा द्य श्री दुर्गापाल ने छात्रों को अपने परिजनों के साथ प्रदर्शनी का आनन्द लेने के साथ साथ भारी मात्रा में जनता से प्रदर्शनी में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की द्य उन्होंने स्कूलों और फिलेटलिस्टो को प्रदर्शनी में अपने संग्रहित डाक टिकटों को प्रदर्शित करने का न्योता भी दिया द्य इस दौरान श्री सुरेन्द्र ने बताया कि 5 से 7 जनवरी तक प्रधान डाकघर के सामने स्थल मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित डाक टिकट प्रदर्शनी में आकर्षक, अविस्मरणीय विभिन्न प्रकार के विषयों पर पुराने दुर्लभ डाक टिकटों की प्रदर्शनी होगी द्य इस दौरान सीनियर पोस्टमास्टर सुरेन्द्र पाण्डेय , सहायक अधीक्षक ए.के. सिंह , मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह एवं सी.एम. पाण्डेय मौजूद रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

योगी सरकार में बेरोजगारों के लिए नहीं है कोई रोजगार : सभाजीत

समरसता कुम्भ स्थल की रोज मॉनिटरिंग कर रहे कुलपति