अयोध्या। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्म के 150वीं वर्षगाँठ पर का0सु0साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अयोध्या के विधि संकाय द्वारा आयोजित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद के एक कार्यक्रम में महाविद्यालय में स्वच्छता कार्य के प्रबन्धन के कार्यां की देखरेख करने वाले महाविद्यालय कर्मचारी अवधेश अग्रहरि को इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में व्यापक जागरुकता लाने एवं परिसर को स्वच्छ रखने के अभूतपूर्व योगदान के लिये प्रशस्ति पत्र देकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वेश कुमार मिश्रा-सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा, प्राचार्य डॉ0 अजय मोहन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य नियन्ता डॉ0 परेश कुमार पाण्डेय ने महाविद्यालय परिसर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के बारे में उपस्थित लोगों में विस्तार से विवरण सहित सम्बोधित किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि, प्राचार्य एवं मुख्य नियन्ता द्वारा महात्मा गाँधी के चित्र पर मार्ल्यापण करते हुये चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत् शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में संगीत विभागाध्यक्ष डॉ0 सुरभि पाल एवं प्राध्यापक सुमधुर के निर्देशन में छात्राओं ने भजन एवं रामधुन ‘‘रघुपति राघव राजाराम ’’ का सुन्दर एवं मनमोहक गायन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में संस्कृत विभाग के डॉ0 रामलाल विश्वकर्मा द्वारा गीतापाठ, वाणिज्य संकाय अध्यक्ष डॉ0 मिर्जा शहाब शाह द्वारा कुरान का पाठ, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष द्वारा बाइबिल का पाठ, डॉ0 ए0के0 मिश्रा द्वारा रामचरित मानस का पाठ एवं स0 नवनीत सिंह द्वारा गुरूग्रन्थ साहब का पाठ भी किया गया।
कार्यक्रम में डॉ0 ए0के0 राय, डॉ0 त्रिभुवन शुक्ला, डॉ0 योगेन्द्र त्रिपाठी, डॉ0 शिव कुमार तिवारी, डॉ0 बी0डी0 द्विवेदी, डॉ0 नीलम, डॉ0 शिखा वर्मा, डॉ0 बुशरा सहित विद्यालय के ओंकार नाथ शुक्ल (वर्सर), कर्मचारी परिषद् अध्यक्ष बसन्तराम, अनूप सिन्हा, प्रदीप श्रीवास्तव, कमल देव यादव एवं तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad अयोध्या का0सु0साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्म के 150वीं वर्षगाँठ
Check Also
प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ : तीन दिन फिर राममय रहेगी अयोध्या
– 11 से 13 जनवरी तक होंगे यज्ञ, अनुष्ठान व अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम अयोध्या। श्रीराम …