अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालयीय हैंडबाल(पुरूष) प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम डाभासेमर में हुआ। प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो0 एम0पी0 सिंह, कार्य परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, आनंद किशोर पांडे एवं कोर्ट सदस्य सुधीर द्विवेदी मंच पर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में ऑल इंडिया मैच क्वालीफाई करने वाली चार टीमों के मध्य मैच हुये जिसमे पहले मैच में दिल्ली यूनिवर्सिटी और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के मध्य हुए मुकाबले में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को 17-15 के अंतर से हराया। वही दूसरे मैच में दिल्ली यूनिवर्सिटी और डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के मध्य मैच में अवध विश्वविद्यालय 18-12 से विजयी रहा। तीसरे मैच में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को 16-12 के अंतर से हराया। अंको के आधार पर प्रतियोगिता का फाइनल मैच डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के मध्य हुआ जिसमें अवध विश्वविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुये पंजाबी यूनिवर्सिटी को 17-11 से हराकर नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल पुरुष के खिताब पर कब्जा किया। इस तरह प्रतियोगिता में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को दूसरा, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को तीसरा और दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली को चौथा स्थान प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम अवध विश्वविद्यालय अयोध्या को कुलपति द्वारा सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में उपविजेता रही पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की टीम के सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में तीसरे स्थान पर रही पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने सभी टीमों को ऑल इंडिया मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता में निर्णायको में डॉ0 सुमंत पांडे, तौहिद, शिव करण सिंह, कौशल दीक्षित, मो०इरफान, जीतेन्द्र, धु्रव, अरशद खान, अजय श्रीवास्तव, आलोक मिश्रा, गोविंद निषाद, पंकज पांडे, हेमंत कुमार, प्रवीन मिश्रा, पंकज यादव, धर्मेंद्र सिंह, सरवरे आलम, राजेन्द्र प्रताप सिंह, ओम शिव तिवारी, सुशील वर्मा, अतुल वर्मा, अंकित सिंह, ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर अवध विश्वविद्यालय के टीम मैनेजर डॉ0 शैलेंद्र कुमार वर्मा, टीम कोच परमिंदर सिंह, डॉ0 अनिल मिश्रा, डॉ0 सुरेंद्र मिश्रा,डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 आर0एन0 पांडे, डॉ0 कपिल राणा, डॉ0 त्रिलोकी यादव, आशीष मिश्रा, डॉ0 मनीष सिंह, डॉ0 अनुराग पांड़े, डॉ0 राजेश सिंह, योगेश्वर सिंह, देवेंद्र वर्मा, डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी, मोहनी पांडे, डॉ0 सघर्ष सिंह, आनंद मौर्य और चारो क्वालीफाई विश्वविद्यालयों के टीम मैनेजर, प्रशिक्षक, स्वयंसेवी, खेल प्रेमियों की भारी संख्या में उपस्थिति रही।
25
previous post