अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और स्वयं सेविकाओं के लिए एक गाइडलाइन जारी की गई है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. समीर सिन्हा ने बताया कि समाज की सेवा ही राष्ट्र की सेवा है। यह राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आवाहन का सम्मान कर हर हाल में पालन करें। संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी गयी गाइडलाइन्स को अपनाने की आवश्यकता है। इस विश्वव्यापी संक्रामक से बचने के लिए व्यक्ति के व्यक्ति की बीच की दूरी बहुत आवश्यक है। प्रतिकूलताओं के बाद भी छात्रावास या डेलीगेसी ना छोड़ी जाए। यदि स्थान छोड़ने के लिए किसी के द्वारा दबाव बनाया जाता है तो 112 नंबर पर डायल कर पुलिस की मदद ली जा सकती है। पैदल, मोटरसाइकिल से इधर-उधर घूमने की कोशिश न की जाए। ऐसा करने की स्थिति में विषाणु संक्रमण का खतरा प्राण घातक हो सकता है। नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोना आवश्यक है। सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें। राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ0 विनय कुमार मिश्र ने छात्र-छात्राओं से अपील की है कि सोशल मीडिया के माध्यम से सामयिक चुनौती से निपटने के लिए रचनात्मक एवं सृजनात्मक क्षमता का प्रदर्शन अवश्य करें। ध्यान रखें किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं और ना ही फैलने दें। आप सभी घरों में रहकर पाठ्यक्रम एवं अन्य ज्ञानार्जन के लिए समय का सदुपयोग करें। किसी असहाय निर्बल एवं जरूरतमंद को राशन बैग, लंच पैकेट आदि को प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से वितरित कर राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान दें।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए जारी की गाइडलाइन
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …