-परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की होगी स्थापना : प्रो. प्रतिभा गोयल
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय व प्रधानमंत्री जन औषधि के मध्य एमओयू किया गया। विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में बुधवार को अपराह्न विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल व जन औषधि के पुष्कल रस्तोगी के बीच परिसर में गुणवत्तापूर्ण एवं सस्ती दवाओं की उपलब्धता के लिए अनुबंध का आदान-प्रदान किया गया।
इससे पहले कुलसचिव उमानाथ व जन औषधि के प्रतिनिधि के मध्य अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। कुलपति प्रो. गोयल ने बताया कि राज्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल की प्रेरणा से सभी को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाइयां मिल सके इसके लिए प्रधानमंत्री जन औषधि के बीच एमओयू किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की स्थापना की जायेगी, जिससे विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को किफायती दरों पर दवाईयां उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि इससे सरकार की जन औषधि जनसेवा की भावना को भी बल मिलेगा।
जन औषधि के पुष्कल रस्तोगी ने बताया कि सभी के सहयोग से जनकल्याण की दिशा में एमओयू महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। विश्वविद्यालय की स्वास्थ्य चिकित्सा केन्द्र की प्रभारी डॉ0 दीप शिखा चैधरी ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण जैनेरिक दवाइयां उपलब्ध होने से सभी को लाभ होगा। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक ने बताया कि सस्ती और गुणवत्तापूर्ण औषधियों का लाभ सभी को मिले इसके लिए एमओयू किया गया। इस अवसर पर जन औषधि के आरपी मिश्रा, जनसम्पर्क अधिकारी आशीष मिश्र व अन्य मौजूद रहे।