-
पूरूषों को सफेद कुर्ता-पैजामा या धोती, महिलाओं को पहननी होगी सफेद सलवार सूट या साड़ी
-
समारोह को लेकर 20 समितियों का गठन
फैजाबाद। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में आगामी 15 सितम्बर को होने वाले 23वें दीक्षांत समारोह के आयोजन हेतु कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में 20 समितियों का गठन किया गया। इसी के तहत शुक्रवार को बैठक में कुलपति ने सभी समितियों के संयोजकों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी संयोजक समिति के सदस्यों के साथ एक सप्ताह की अवधि के भीतर आवश्यक बैठक कर कार्य की रूपरेखा तैयार कर ले।
दीक्षांत समारोह की लाइव वेब कास्टिंग भी कराई जायेगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की स्मारिका अभिव्यक्ति एवं ई-मासिक पत्रिका का विशेष संस्करण प्रकाशित किया जायेगा। कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने निर्देश दिया कि दीक्षांत समारोह के अवसर पर सभी शिक्षकों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं को सफेद कुर्ता एवं पैजामा तथा कुर्ता धोती, महिलाओं के लिए सफेद सलवार सूट एवं साड़ी का परिधान निश्चित किया गया है। इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में स्मृति पदक प्रदाता को आमंत्रित किया जायेगा और प्राप्तकर्ता के साथ फोटो सेशन भी कराया जायेगा। दीक्षांत समारोह के अवसर पर दीक्षांत सप्ताह का आयोजन 05 सितम्बर से 10 सितम्बर, 2018 तक विश्वविद्यालय में किया जायेगा। इस अवधि में 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर वृहद स्तर का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया।
दीक्षांत समारोह के आयोजन हेतु गठित समितियों में क्रमशः समन्वय समिति के अध्यक्ष कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित, अनुशासन समिति एवं स्वयं सेवक समिति, मंच व्यवस्था एवं पदक वितरण समिति, परिसर साज-सज्जा समिति, निविदा क्रय समिति, विद्वत परियात्रा एवं रोबिंग समिति, विशिष्ट अतिथि परिधान समिति, मुद्रण एवं स्मृति चिन्ह समिति, फोल्डर स्मारिका वितरण समिति, गार्ड आॅफ आॅनर समिति, निमंत्रण समिति, उपाधि एवं पदक समिति, मीडिया एवं फोटोग्राफी समिति सांस्कृतिक संध्या समिति, पंडाल एवं आसन व्यवस्था समिति, वित्त समिति, भोजन समिति, पार्किंग व्यवस्था समिति, मंच सचालन समिति, विशिष्ट अतिथि भोजन समिति, दीक्षांत सप्ताह आयोजन समिति का गठन किया गया।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो0एस0एन0 शुक्ला, वित अधिकारी लाल प्रताप सिंह, उपकुलसचिव उमानाथ, विनय कुमार सिंह, प्रो0 आर0एल0 सिंह, मुख्य नियंता प्रो0 आर0एन0 राय, प्रो0 अशोक शुक्ल, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 के0के वर्मा, प्रो0 सी0के0 मिश्र, प्रो0 एस0के0 रायजादा, प्रो0 एस0एस0 मिश्र, प्रो0 रमापति मिश्र, डाॅ0 फारूख जमाल, डाॅ0 शैलेन्द्र वर्मा, डाॅ0 अनूप कुमार, इं0 आर0के0 सिंह, प्रोग्रामर रवि प्रकाश मालवीय, विष्णु यादव व आशीष मिश्र की उपस्थित रहे।