-जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में फेसबुक एवं साइबर क्राइम विषय पर आयोजित हुआ व्याख्यान
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में फेसबुक एवं साइबर क्राइम विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर वक्ता वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर जनसंचार विभाग के सहायक आचार्य डॉ0 दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा कि फेसबुक उपयोग करने वाले साइबर अपराधियों के निशाने पर लगातार बने हुए हैं। इनसे बचने के लिए जागरूकता ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि फेसबुक पर व्यक्तिगत और निजी जानकारियों को शेयर करने से बचना चाहिए। फेसबुक पर निजी जिंदगी की शेयर की गई छोटी से छोटी जानकारी भी हमारे लिए बड़ी समस्या का कारण बन जाती है।
उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में सर्वाधिक फेसबुक यूजर भारत के हैं। बहुत सारी जानकारियों का अभाव होना साइबर अपराधियों के मकड़जाल में आसानी से उन्हें फंसा देता है। डॉ0 दिग्विजय ने कहा कि फेसबुक हैकिंग से बचने के लिए सबसे सरल उपाय यह है कि अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को सार्वजनिक न करें। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों के जाल में इंजीनियर, डॉक्टर, उच्च पदस्थ अधिकारी भी जागरूक न होने के कारण फॅस जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आर्थिक अपराध के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा बहुत बड़े स्तर पर कार्य किया गया है। यदि किसी के साथ ऑनलाइन पैसे की धोखाधड़ी होती है तो वह तत्काल 155260 पर कॉल करके इस समस्या से निजात पाइ जा सकती है।
कार्यक्रम में विभाग के समन्वयक डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया वर्तमान समय में ऑनलाइन ठगी का शिकार शिक्षित वर्ग भी हो रहा है। इसके लिए हम सभी को सावधान व जागरूक रहने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने से बचें। कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ0 आरएन पाण्डेय, डॉ0 अनिल कुमार विश्वा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।