कुलपति ने छात्रावास में वैडमिंटन कोर्ट व बालीबाल कोर्ट का किया उद्घाटन
कुमारगंज। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्याके कुलपति प्रो जे एस संधू ने विश्वविद्यालय के छात्रावासों की सुविधाओं को अद्यतन करने का जो निर्णय लिया था उस कर्म में अब विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं की उपलब्धता का शुभारंभ भी होना प्रारम्भ हो गया है।
इस क्रम में कुलपति ने अचिरावती इंटरनेशनल छात्रावास में वैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया तो दूसरी तरफ यमुना छात्रावास में बालीबाल कोर्ट व खेल सुविधा का शुभारंभ किया। अचिरावती इंटरनेशनल, यमुना तथा सरयू छात्रावासों में नए अत्याधुनिक तकनीकी के टेलीवीजन भी स्थापित किये गए और कुलपति की उपस्थिति में इनका प्रदर्शन प्रारम्भ किया गया।
छात्रावासों के भृमण के दौरान वहां की साफ सफाई व्यवस्था से संतुष्ट दिखे कुलपति ने तीनों छात्रावासों के सफाई कर्मियों व परिचारों को शाल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ डी के द्विवेदी, छात्रावास अधीक्षक डॉ भानु प्रताप, अधिष्ठाता कृषि डॉ पी के सिंह,निदेशक प्रशासन डॉ आर के जोशी, प्रशासनिक अधिकारी डॉ सुबोध कुमार पांडेय मौजूद रहे।