कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने अपने स्थापना दिवस पर अपनी जमीन का चिन्हांकन किया। लखनऊ गोरखपुर हाईवे पर इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने गाटा संख्या 334 पर बोर्ड लगाकर लोगों को आगाह किया।
सोमवार को कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के नेतृत्व में कार्य परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह, कुलानुशासक प्रोफ़ेसर आर एन राय, सहायक अभियंता आरके सिंह, जन सूचना अधिकारी आशीष मिश्र, प्रोफ़ेसर अशोक शुक्ला, डॉ विनोद कुमार चौधरी की उपस्थिति में भूमि चिन्हांकन किया गया। मालूम हो कि बहुत से लोगों ने विश्वविद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। अभी कुछ दिन पूर्व विश्वविद्यालय के बगल घोसियाना गांव के लोगों से विश्वविद्यालय की जमीन को खाली कराया गया था. प्रशासन के सहयोग से इसमें विश्वविद्यालय को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। विश्वविद्यालय के सहायक अभियंता आर के सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय अपने परिसर के विस्तार के साथ ही कई परियोजनाओं को इन जमीनों पर लागू करेगा।