अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने 20 जनवरी से होने वाली एनईपी-2020 के अन्तर्गत संचालित बीए, बीएससी एवं बीकॉम पाठ्यकमों की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा-2022 एवं बैक पेपर परीक्षा-2021 कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा समिति के निर्णय के क्रम में कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के आदेशानुसार बीए, बीएससी एवं बीकॉम पाठ्यकमों की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा एवं बैक पेपर परीक्षा को अग्रिम आदेशों तक स्थागित किया है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कोविड महामारी के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत विश्वविद्यालय की 20 जनवरी से होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। उक्त परीक्षाओं की नवीन तिथियां परिस्थितियां अनुकूल होने पर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी।