कहा- मांगे पूरी न हुईं तो जारी रहेगा आन्दोलन
अयोध्या। लंबित 28 सूत्रीय मांगों को लेकर डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद ने बुधवार से अनवरत शांति पूर्वक कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। इस संबंध में कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राजेश कुमार पांडे ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के हितों की अनदेखी करने के कारण समस्त कर्मचारियों द्वारा बुधवार से सरदार वल्लभभाई पटेल भवन के सामने अनवरत कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया गया है और संघ की प्रमुख लंबित मांगों में कर्मचारियों का समायोजन बीएड 2012 प्रवेश परीक्षा का पारिश्रमिक भुगतान कराना संविदा वेतन बढ़ोतरी कराना ओवरटाइम बढ़ोतरी कराना के साथ ही ग्रेड पे 4200 को 4600 प्रमुखता से शामिल है लंबित मांगों के संबंध में एक ज्ञापन कुलसचिव को प्रसिद्ध कराया गया है और मांगों पर अविलंब कार्रवाई ना होने पर कार्य बहिष्कार जारी रहेगा इस दौरान कर्मचारियों ने प्रदर्शन भी किया प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों में परिषद के उपाध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव महामंत्री श्याम कुमार संगठन मंत्री दिलीप कुमार पाल कोषाध्यक्ष श्यामलाल संगठन मंत्री विवेक कुमार सिंह के अलावा सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।