अवध विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसिलिंग 28 जुलाई से शुरू

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-प्रवेश काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होना होगा

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसिलिंग 28 जुलाई से शुरू होगी। विश्वविद्यालय प्रवेश समिति ने समस्त पाठ्यकमों के विभागाध्यक्षों, निदेशकों व समन्वयकों से पाठ्यक्रमों में प्रवेश काउंसिलिंग की तिथि घोषित की। 28 जुलाई से 05 अगस्त तक विभिन्न पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग होगी। समस्त पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग संबंधित विभागों में प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगी। अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के समय समस्त शैक्षिक दस्तावेजों के मूल प्रति, छायाप्रति एवं पाठ्यक्रम शुल्क के साथ उपस्थित होना होगा।

इसके उपरांत ही पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जायेगा। अविवि प्रवेश समन्वयक प्रो0 एसएस मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में परिसर के संचालित पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसिलिंग 28 जुलाई से शुरू हो रही है जिसमें गणित एवं सांख्यिकी पाठ्यक्रम की काउंसिलिंग 28 जुलाई को एवं 29 जुलाई को एमए समाजशास्त्र की काउंसिलिंग होगी। उन्होंने बताया कि 01 व 02 अगस्त, 2022 को बीए पाठ्यक्रम की प्रवेश काउंसिलिंग कराई जायेगी। वही 01 अगस्त को बीसीए, बीटेक सभी ब्रांच, एमसीए, एमए अंग्रेजी, एमए हिन्दी भाषा एवं साहित्य, पीजी डिप्लोमा अवधी व भोजपुरी पाठ्यक्रम की काउंसिलिंग सम्पन्न होगी। वहीं 02 अगस्त को बी0वोक0 मास कम्यूनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म, बीएससी बायो व बीकॉम पाठ्यक्रमों में प्रवेश की काउंसिलिंग होगी। 03 अगस्त को एमए मास कम्यूनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म, पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग, बी0वोक0 फैशन डिजाइनिंग इन गारमेंट टेक्नोलॉजी की काउंसिलिंग होगी। 04 अगस्त को एमए एप्लाइड साइकोलॉजी व 05 अगस्त को बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स एवं एडल्ट कंटिन्यूयिंग एजूकेशन विषय की काउंसिलिंग कराई जायेगी।

इसे भी पढ़े  अयोध्या को सोलर सिटी बनाने में नगर निगम तल्लीनः गिरीशपति त्रिपाठी

प्रवेश समन्वयक प्रो0 मिश्र ने बताया कि स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश काउंसिलिंग के समय अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक दस्तावेजों में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक की मूल छायाप्रति तथा अधिभार में एनसीसी, एनएसएस प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त आधार-कार्ड व पाठ्यक्रम शुल्क ऑनलाइन तथा ऑफलाइन जमा होगा। उन्होंने बताया कि परिसर के अन्य पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसिलिंग की तिथि विभागों से प्राप्त होने पर घोषित की जायेगी। इसके लिए विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग तिथि के विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया जायेगा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya