-प्राधिकरण बोर्ड की बैठक बुलाने की किया मांग
अयोध्या। अयोध्या विकास प्राधिकरण की सूची में 40 अवैध कॉलोनाइजर का मुद्दा और गरम होता जा रहा है। एक ओर विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्ष इस सूची के लीक होने की बात कह रहे है वहीं दूसरी ओर प्राधिकरण के सदस्य परमानंद मिश्र ने इस मामले जांच एसआईटी से कराने की मांग की है ।
विकास प्राधिकरण के सदस्य परमानंद मिश्र ने इस मामले को भाजपा नेताओं को बदमान करने की साजिश बताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में प्राधिरण सदस्यों ने कहा है कि अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारी अयोध्या के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं वे अनवरत पीड़ादायक बयान देने के अलावा अनावश्यक कार्रवाई कर शासन को गुमराह कर रहे हैं।
सदस्यों ने कॉलोनाइजर की वायरल सूची के बाद अयोध्या मंडल के आयुक्त व प्राधिकरण के अध्यक्ष से मिलकर बैठक बुलाए जाने की भी मांग की है। प्राधिरण सदस्य परमानंद मिश्रा तथा कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सूची में भाजपा के जनप्रतिनिधियों का नाम और भाजपा के सहादतगंज में नवनिर्मित कार्यालय का उल्लेख है। इसके आसपास विकास प्राधिकरण से मानचित्र पास करा कर अपने भवनों में रहने वाले सैकड़ों की संख्या में लोग अवसाद में हैं। मंडलायुक्त नवदीप रिणवा से बोर्ड की बैठक मे अवैध बताई गई कालोनियों पर विचार करने के अनुरोध किया है।
पत्र में गुणवत्ता विहीन सामग्री से पौराणिक सरोवर का निर्माण और अधिकारियों के अपने चहेतों को ठेका देने जैसे अनेक मामले की जांच करने की भी मांग की गई है। बताते चले कि अयोध्या विकास प्राधिरण की अवैध कालोनाइजर की सूची में भाजपा नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा और महापौर ऋषिकेश उपाध्याय का नाम भी शामिल है।