14 जुलाई को गन्ने के खेत में मिला था शव, पुलिस ने हत्या के आरोपी में चार को किया गिरफ्तार
अयोध्या। कोतवाली रूदौली क्षेत्र में बीती 14 जुलाई को गन्ने के खेत में मिले युवक की हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक का उसकी ही चाची से प्रेम सम्बंध था जो हत्या की वजह बना, फिलहाल पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने, साजिश रचने सहित कई अन्य आरोप में चाची, उसकी बहन, बहन के प्रेमी सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त फावड़ा व खुरपी को भी बरामद कर लिया है। बीती 14 जुलाई को बिहार निवासी सुनील कुमार का शव गनने के खेत में मिला था।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की वारदात के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश, पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रूदौली रितेश सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत वारदात का खुलासा किया गया है।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि जांच पड़ताल में यह बात प्रकाश में आई कि मृतक सुनील का अपनी चाची से अवैध सम्बंध था। वह इससे छुटकारा पाना चाहती थी। यही वजह थी कि उसने अपनी बड़ी बहन, बहन के प्रेमी रूदौली निवासी प्रदीप यादव और प्रदीप के भाई मित्रसेन यादव के साथ मिलकर हत्या की योजना बनायी, तयशुदा योजना के तहत सुनील को गन्ने के खेत में बुलाया गया और फावड़ा व खुर्पी से मारकर उसकी हत्या कर दी।
हत्याकाण्ड के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली रूदौली के प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा, उ0नि0 रणजीत सिंह यादव, हे0का0आनन्द यादव, का0अंकित यादव, का0मो0ताहिर खानख् संदीप कुमार, उमेशचन्द्र सरोज, पिन्टू यादव, म0का0संगीता यादव, ज्योति तिवारी शामिल थे।