अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अयोध्या रेलवे स्टेशन के निर्माण हेतु किया भूमि पूजन
अयोध्या। अंतर्राष्ट्रीय स्तर व अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अयोध्या रेलवे स्टेशन के निर्माण हेतु भूमि पूजन उपरांत सांसद लल्लू सिंह ने अयोध्या में पर्यटन के विकास के लिए आगामी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां मंदिर के माडल का हवाई अड्डा बने इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। इसके लिए उड्डयन मंत्री से मुलाकात भी हुई थी। प्रदेश सरकार को जमीन उपलब्ध करानी थी। दीपोत्सव में मुख्यमंत्री के द्वारा इसकी घोषणा के बाद यह परिकल्पना साकार होने वाली है।
उन्होंने बताया कि रामायण दर्शन की ट्रेन 15 की सुबह चार बजे अयोध्या पहुंचेगी जहां कार्यकर्ताओं के द्वारा उसका स्वागत किया जाएगा। ट्रेन के जाते समय इसकी विदाई समारोह पूर्वक की जाएगी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भगवान राम का भव्य मंदिर बनेगा उससे पहले अयोध्या अयोध्या का उसकी गरिमा के अनुरूप विकास हो इसका प्रयास किया जा रहा है। दिसंबर से जनवरी के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा सरजू में प्रस्तावित बैराज का शिलान्यास किया जाएगा। इसी दौरान 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के साथ अयोध्या से काशी फोरलेन मार्ग का भी शिलान्यास किया जाएगा। दीपोत्सव के बाद मुख्यमंत्री ने सांसद, विधायक, महापौर, जिला अध्यक्ष वार्ता करके अयोध्या के विकास का खाका खींचा था।
उन्होंने कहा की प्रभु राम के नाम पर जो विकास हो सकता है । उसको साकार रूप देने का का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है। अयोध्या को उसके विकसित रूप में लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घर का मुखिया ठीक हो तो घर का विकास होता है, 125 करोड़ हिंदुस्तानियों के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने के नाते श्रद्धा के केंद्रों के विकास के साथ अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है । महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने फैजाबाद जंक्शन का नाम सांस्कृतिक प्रतीकों से मिलता जुलता करने की मांग की । जिलाध्यक्ष अवधेश पांडे बादल ने कहा कि लोकसभा फैजाबाद के सभी कार्य प्रगति पर है। सांसद ने रेल व्यवस्था को लेकर जिले में सराहनीय कार्य किया है। मंदिर माडल का स्टेशन बनने वाला है जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा । महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि सबके मन में रहता था कि जिले का नाम अयोध्या हो मुख्यमंत्री ने दीपोत्सव में अयोध्या नाम घोषित करके व मंत्रिमंडल में इसे पास करके जो सौगात दी है उसके लिए वह बधाई के पात्र है। सांसद के प्रयास से अब सरजू में गंदे नाले नहीं गिरेंगे। अयोध्या की टूटी सड़कों का निर्माण 2 महीने में प्रारंभ हो जाएगा । इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह, महंत मनमोहन दास, कमला शंकर पांडे, अभिषेक मिश्रा, विजय गुप्ता, राम कुमार दास, रमेश दास, गिरीश पति त्रिपाठी, रमापति पांडे, सुधीर चैरसिया, मनोज श्रीवास्तव, अशोका द्विवेदी, विशम्भर सिंह, हरभजन गौड़, डा बीडी द्विवेदी, रीना द्विवेदी, मनमोहन जायसवाल, अभय सिंह, मालती चैहान, राधेश्याम त्यागी, संजीव सिंह, दिवाकर सिंह, शिवम सिंह, आकाश मणि त्रिपाठी, अनूप ंिसह रानू मौजूद रहे।