-गैस कटर की सहायता से चोरों ने एटीएम का बाहरी हिस्सा काटा

मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना क्षेत्र के बारुन बाजार में एक इंडिया वन एटीएम में चोरी के प्रयास की दुस्साहसिक घटना सामने आई है। बुधवार-गुरुवार की रात में चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर एटीएम मशीन को काटा परंतु नगदी ले जाने में असफल रहे।चोरी का पता गुरुवार सुबह तब चला जब एटीएम कंपनी ने मकान मालिक को फोन कर एटीएम बंद होने की सूचना दी। मकान मालिक श्याम नारायण जायसवाल ने अपने बेटे आशीष को मौके पर भेजा।आशीष ने पाया कि एटीएम को गैस कटर से काटा गया है और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चोरों ने उखाड़ दिया गया है। इसके बाद मकान मालिक ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही बारुन बाजार पुलिस चौकी प्रभारी अविनाश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी। इसके बाद दोपहर में फॉरेंसिक जांच दल की फील्ड यूनिट घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य संकलन में जुट गई।
एटीएम के बगल कैफ गार्मेंट्स की दुकान में लगे सीसीटीवी में दो चोर गैस कटर मशीन के साथ एटीएम में आते और जाते दिखाई पड़े हैं फिलहाल पुलिस घटना में दो से तीन चोरों के शामिल होने की बात कह रही है और चोरों की तलाश में आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि उनका सुराग मिल सके।
इंडिया वन एटीएम बैंक के अधिकारी मोहम्मद दानिश खान ने बताया कि चोरों ने गैस कटर की सहायता से एटीएम मशीन के वाल्ट वाले हिस्से के बाहरी हिस्से को काटा परंतु जहां नगदी रखी जाती है वहां तक नहीं पहुंच सके जिस कारण वे नगदी ले जाने में असफल रहे।