पुलिस की सख्ती के बाद खाली कराया गया मकान गृह स्वामी को दिया कब्जा
गोसाईगंज। गोसाईगंज बाजार में न्यायालय के आदेश पर मकान खाली कराने गयी पुलिस व न्यायालय टीम पर मिट्टी का तेल व मिर्च पाउडर फेंक कर प्रतिवादी पक्ष ने खदेड़ने का प्रयास किया। पुलिस की सख्ती के बाद मकान खाली कराया गया और गृह स्वामी को कब्जा दिलाया। मामले में पुलिस कार्रवाई से इंकार किया है। भीटी तिराहे पर स्थित एक मकान का वाद लघुवाद न्यायाधीश के न्यायालय में इसरावती बनाम संत कुमार के यहां चल रहा था। 7 अक्टूबर 2013 को इसरावती के पक्ष में न्यायालय ने सब्य्य डिग्री हुई। बावजूद इसके अबैध कब्जेदारों ने मकान खाली नही किया। जिस परिपेक्ष्य में दूसरी रिट में 27 सितम्बर 2019 को न्यायालय ने पुलिस को पुलिस बल के साथ कब्जा सम्पादन का आदेश दिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार को उक्त मकान खाली कराने के लिए वादी पक्ष के वकील राजीव पांडेय कोर्ट अमीन राज कुमार श्रीवास्तव के साथ पहुंची। पुलिस टीम पहुंचने पर संत कुमार के पक्ष के लोगों ने मिट्टी का तेल व मिर्च पाउडर फेंकना शुरू किया तो भगदड़ मच गई। महिला सिपाहियों व न्यायालय टीम पर मिर्च व मिट्टी तेल पड़ा तो लोग उसे झाड़ कर किसी तरह अपना बचाव किया। बाद में पुलिस की महिला व पुरुष टीम किसी तरह काबू में किया और उपद्रवियों को थाने लायी। प्रभारी निरीक्षक आर के राणा ने बताया कि घर के अंदर से महिलाओं ने टीम को डराने के उद्देश्य से मिर्च व मिट्टी का तेल दरवाजे पर फेंका था किसी के ऊपर पड़ा नही।