मिल्कीपुर। थाना कोतवाली इनायत नगर के बारुण चौकी क्षेत्र के रजऊ र्पू गांव में गोवंश पर धार दार हथियार से हमला कर लहूलुहान होने का मामला प्रकाश में आया है ग्रामीणों ने सूचना हंड्रेड डायल , चौकी बारुण पुलिस व पद चिकित्सक को दी मौके पर पहुंचे डॉक्टर की टीम ने इलाज शुरू किया।
शनिवार को चौकी क्षेत्र बारुन के रजऊ पुर गांव के समीप खून से लथपथ गोवंश को तड़पते देख सूचना पुलिस वा पशु चिकित्सक को दी मौके पर पहुंचकर डायल हंड्रेड चैकी पुलिस व पशु चिकित्सक डॉक्टर आर के प्रजापति के देखरेख में उपचार शुरू हुआ डॉक्टर आर के प्रजापति ने बताया कि गोवंश पर किसी धारदार हथियार फरसा अथवा बांके से हमला किया गया है जिसके चलते टांग और पूछ काफी कट गई है घायल गोवंश का इलाज डॉक्टर राम सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी, रमेश कुमार राम धीरज पाल सिपाही ओंकार सिंह बसंत यादव भाजपा नेता बाबा सुरेंद्र गिरी मोहम्मद अनवर वाह विवेक यादव के सहयोग से किया जा रहा है गोवंश पर इस तरह किए गए कातिलाना हमले से ग्रामीणों में रोष है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad गोवंश की टांग व पूछ कटी गोवंश पर धारदार हथियार से हमला
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …