-पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई
मिल्कीपुर। अनी बुलियन कंपनी के आरोपितों के घर को भारी पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई शुरू हुई । जिसमें डायरेक्टर अजीत गुप्ता के कुमारगंज स्थित बाजार पर पुलिस ढोल नगाड़े के साथ पहुंची ।उसके घर को सील करने के बाद जेल गए कन्हैया कौशल , अंजनी कौशल के कुमारगंज मंडी में बना आलीशान मकान में भी ताला लगाया गया । कंपनी की एक मिनी बस को भी सीज किया गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की इस कार्यवाही से कंपनी में पैसा जमा किए निवेश ने तालियां बजाकर पुलिस वालों का स्वागत किया ।
15 वर्ष पूर्व कुमारगंज बाजार में कुमारगंज निवासी अजीत गुप्ता ने अनी बुलियन कंपनी खोलकर लोगों का पैसा अधिक ब्याज का लालच देकर जमा कराना शुरू किया था । कुछ दिन तो कंपनी अपने वादे के मुताबिक लोगों का लेनदेन करती रही। लेकिन 3 वर्ष पूर्व कंपनी अपने दर्जनों जिलों में खुले कार्यालय में ताला बंद कर तकरीबन एक अरब रुपए लेकर फरार हो गई । जिसके बाद निवेशकों ने अलग-अलग स्थानों में डायरेक्टर अजीत गुप्ता समेत 10 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था।
कुमारगंज पुलिस अब तक 7 लोगों को पकड़ कर जेल भेज चुकी है लेकिन अभी भी थाना क्षेत्र के रहने वाले 3 लोग फरार हैं ।जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। उक्त मामले के विवेचक थाना प्रभारी खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 5 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी। जिनकी संपत्तियां कुर्क की जा रही है इसके बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।