फोक्सवोगन कार व गैस कटर बरामद
अयोध्या। बीओबी एटीएम को गैस कटर आदि से काटकर चोरी करने का प्रयास करने वाले गैंग के दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गैंग के तीन सदस्य फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिया। उन्होंने बताया कि 9/10 फरवरी की रात को रानीमऊ गांव हाईवे के किनारे स्थित बीओबी एटीएम को गैस कटर व अन्य सामग्री से काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया। पुलिस की रात्रि गश्त के कारण अभियुक्त एटीएम काटने में सफल नहीं हो पाये और उन्हें भागना पड़ा। इस सम्बन्ध में थाना पटरंगा में मु.अ.सं. 16/20 आईपीसी की धारा 379/511 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आसपास के टोल प्लाजा को चेक किया तो बिना नम्बर की गाड़ी दिखाई पड़ी। इस गाड़ी पर नम्बर डालकर टोल प्लाजा पार किया गया था। इसको संज्ञान में लेकर कार मालिक को ट्रेस किया गया। सर्विलांस टीम भी लगा दी गयी जिससे चिन्हित स्थानों पर संदिग्धों की लोकेशन मिली और उनपर निगाह रखना शुरू किया गया। खोजी टीमें दिल्ली और हरियाणा में कार्य कर रही थीं मुखबिरों को भी गाड़ी का हुलिया और नम्बर से अवगत कराकर निगरानी शुरू की गयी। सूचना मिली कि संदिग्ध वाहन अयोध्या में मौजूद है। 29 फरवरी को पटरंगा थाना के उप निरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी मय हमराही सटीक सूचना मिलने पर अशरफपुर गंगरैला गांव के हाईवे पर घेराबंदी किया। सफेद रंग की फोक्सवैगन कार एचआर 29 एडी 0399 में कुछ लोग बैठे दिखाई पड़े पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को धर दबोचा। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम 21 वर्षीय आदिल पुत्र खुर्शीद निवासी अंधरौला थाना हथीन जनपर पलवल हरियाणा और 23 वर्षीय आमिर खान पुत्र सराफत अली निवासी मं.न. 149 गली नम्बर 26 जे मोदरबंद एक्सटेंसन थाना बदरपुर नई दिल्ली बताया है। गहन पूंछतांछ के बाद अभियुक्तों ने बताया कि 9/10 फरवरी की रात को रानीमऊ हाईवे के पास स्थित बीओबी एटीएम को दोनो लोग काटकर चुराने का प्रयास कर रहे थे परन्तु पुलिस के भय से गैस कटर व अन्य सामान मौके पर ही छोड़कर लखनऊ की ओर भाग गये। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि आज फिर किसी अन्य जगह घटना को अंजाम देने के लिए वह घूम रहे थे तभी गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त कार, दो मोबाइल फोन, 990 रूपया, दो बेलचा, एक लाल रंग का छोटा सिलेंडर, एक बेलनाकार सिलेंडर लगभग 3.5 फिट का जो काले रंग की पाइप से मय मीटर के जुडा था और पीली धातु की गैस कटर मशीन बरामद की गयी।