-क्लोनिंग मशीन, लैपटॉप व कार बरामद
अयोध्या। कोतवाली नगर पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग कर लोगों के पैसे हड़पने वाले गिरोह के एक सदस्य को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से क्लोनिग मशीन,लैपटॉप, एटीएम कार्ड सहित एक कार बरामद की गई है। नगर कोतवाल नीतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कामयाबी मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस की पड़ताल में यह बात प्रकाश में आई कि कई वर्षों से अलग-अलग जिलों में एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर आरोपी ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था। उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद सुल्तानपुर निवासी महेंद्र सिंह को अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपी के पास से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं। जिसमें 103 एटीएम कार्ड लैपटॉप और मोबाइल फोन सहित ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी अयोध्या जनपद ही नहीं बल्कि गोंडा, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर सहित अन्य जनपदों में भी वारदात को अंजाम देता था। आरोपी के तार अलीगढ़ और बरेली से भी जुड़े हुए हैं। फिलहाल सभी प्रकरण की अफसरों के निर्देश पर छानबीन की जा रही है।