पंचायत चुनाव ड्यूटी के बाद से हुई थी बीमार
अयोध्या। जिले में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है। जिला विद्यालय निरीक्षण राम बहादुर सिंह चौहान जैसे समर्पित अधिकारी के बाद अब राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य और करमडांडा की सहायक अध्यापिका ने भी कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है। गुरूवार की देरशाम राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य सुनीलता की मौत हो गयी। वहीं शुक्रवार की सुबह विकास खण्ड मिल्कीपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमडांडा की सहायक अध्यापिका सबाना नाज का भी इंतकाल हो गया। बताया जाता है कि सहायक अध्यापिका विगत 15 अप्रैल को पंचायत चुनाव ड्यूटी करने के बाद से ही जुकाम-बुखार से पीड़ित हुई थीं। शिक्षिका की मौत पर शिक्षकों मे शोक की लहर दौड़ गयी। साथी शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा जगत के लिए बड़ा आघात है। सबाना नाज विगत 15 अप्रैल को पंचायत चुनाव ड्यूटी करने के बाद ही बीमार हुई थीं।
हरदाई जिले में तैनात शिक्षक की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत
मिल्कीपुर। हरदोई जिले के शाहाबाद शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पन्योरा में तैनात शिक्षक बाबूलाल पुत्र राम लखन की महामारी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। वह मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र के महुलारा निवासी थे। उनका शव पैतृक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया और क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया। जानकारी के मुताबिक बाबूलाल पुत्र राम लखन हरदोई जनपद के शिक्षा क्षेत्र शाहाबाद अंतर्गत पन्योरा प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे। बीते 15 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने गए थे जहां से वापस लौटने के बाद उन्हें सीने में जकड़न बुखार से परेशानी हुई थी जिसके बाद उन्हें केजीएमसी लखनऊ की ओर से डालीगंज में स्थापित किए गए कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान बीते 29 अप्रैल की देर शाम उनकी मौत हो गई देर रात उनका शव उनके पैतृक गांव में महुलारा लाया गया। उनका शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया तथा क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शुक्रवार को दिवंगत शिक्षक बाबूलाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया।