-पंचायत चुनाव में जुखाम बुखार से पीड़ित हुआ था सफाई कर्मचारी अशोक कुमार
सोहावल। विकास खण्ड सोहावल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान बुखार और जुखाम से पीड़ित सफाई कर्मचारी की मौत हो गयी थी।मृतक की पत्नी को विकास खण्ड के सफाई कर्मचारियों ने चंदा इकट्ठा किया।जिसमें खण्ड विकास अधिकारी ने भी सहयोग किया। उनके घर पहुंचकर सहायता राशि सौंपा है।
विकास खण्ड के बेनीपुर निवासी सफाई कर्मचारी अशोक कुमार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आर डी इण्टर कालेज में मतगणना के दौरान जुखाम बुखार से पीड़ित होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।परिवार की आर्थिक मदद के लिये खण्ड विकास अधिकारी रशेष कुमार गुप्ता ग्राम पंचायत अधिकारी विशाल गौतम सफाई कर्मचारी दिनेश कुमार कनौजिया शिवजी वर्मा सुखराम भोलानाथ अनिल कुमार सतीश कुमार शिव नारायण जगन्नाथ शिव मोहन संत लाल मोहन लाल नंद कुमार लल्लूराम अर्जुन आदि कर्मचारियों ने मिलकर चंदा इकठ्ठा किया।किसके बाद मृतक की पत्नी को 32800 रुपया की सहयोग राशि सौंपा है।