-आशाओ को किया गया प्रशिक्षित
अयोध्या। जनपद में आयुष्मान भारत योजना के तहत आशा कार्यकर्ता अब लाभार्थियों के घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाएंगे। इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं के फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करवा कर उनको प्रशिक्षण दिया जा चुका है। छूटे हुए लोगों का कार्ड बन जाने के बाद आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार किया जायेगा द्य इलाज की सुविधा दिये जाने के लिए 2 लाख 49 हजार 190 परिवारो को चयनित किया गया। उनके प्रत्येक सदस्य का गोल्डन कार्ड बनाया जायेगा । अभी तक 3 लाख 26 हजार 556 लोगो का आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बन चुका है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय राजा ने बताया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारक को पांच लाख रुपए तक का निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जाती है। इस कार्ड के माध्यम से कार्ड धारक के परिवार वालों को भी स्वास्थ्य सेवा दी जाती है। कार्ड बनाने के लिए अब आशा बहुएं घर घर जाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाएंगी। योजना का लाभ आशा बहुओं व उनके परिवार को भी दिया जाएगा आयुष्मान कार्ड धारकों की संख्या बढ़ाने के लिए समय समय पर अभियान चला कर कार्ड बनाये जा रहे है । पात्र लाभार्थियों सेंटरों पर पहुंचकर कार्ड बनवा सकते है । योजना के नोडल अधिकारी डॉ. दीपक पाण्डेय ने बताया कि जनपद में आयुष्मान भारत लाभार्थियों के 326556 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
योजना के तहत अब तक 51.29 प्रतिशत परिवारों को आच्छादित किया गया है। जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक विक्रांत वैश्य ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा । वह घर घर जाकर लाभार्थियों का आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य करेंगी । इसके लिए जनपद की आशाओ को कार्ड बनाने के लिए प्रशिक्षित भी किया जा चुका है ।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ऐप लॉन्च किया गया है ऐप को आशा कार्यकर्ताओं को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा कारदायी संस्था एनएचए की ओर से आशाओं को यूजर आईडी पासवर्ड दिया जाएगा । इसके माध्यम से आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लाभार्थी का केवाईसी सत्यापन कर आयुष्मान कार्ड बनाएंगे लाभार्थी आयुष्मान मित्र, जन सेवा केंद्र जाकर अपना प्रिंट ले सकेगा। इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी यह राशि उनके खाते में सीधे जाएगी ।