-छात्राओं ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का चित्रण कर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
मिल्कीपुर। नगर पंचायत कुमारगंज के आशा देवी महाविद्यालय एवं इंटर कॉलेज गंगानगर पिठला में धूमधाम से चौथा वार्षिकोत्सव मनाया गया, बच्चों ने तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम दहेज प्रथा, बाल विवाह बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का चित्रण करते हुए दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया
।महा विद्यालय के प्रबंधक रवि प्रकाश सिंह ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम की जमकर सराहना की, उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से समाज को एक नई दिशा व संदेश देने का कार्य किया है, बच्चों के कार्यक्रम से अभिभावक झूम उठे।
प्रधानाचार्य शैल कुमारी सिंह ने कहा की इस दिन का उद्देश्य न केवल हमारे अतीत की उपलब्धियों का जश्न मनाना है, बल्कि यह भी है कि हम भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहें। जैसे एक पेड़ को फलने-फूलने के लिए मेहनत और धैर्य की आवश्यकता होती है, वैसे ही हमें भी अपनी पढ़ाई और जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सतत प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम में इंटर कॉलेज में महाविद्यालय के टॉपर बच्चों को पुरस्कृत किया गया, एवं साहित्यिक कार्यक्रम एवं खेलकूद में शामिल होने वाले बच्चों को भी प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कवि अरुण द्विवेदी ने किया इस मौके पर विकास सिंह, मोती लाल यादव, आदित्य प्रताप सिंह, दीप्ति श्रीवास्तव, विनोदनी सिंह, रमेश कुमार यादव,विजय कुमार, भगवती सिंह, रामजी पाल, आजाद सिंह चौहान, डॉ रमेश मिश्रा, विकास यादव सहित भारी संख्या में अभिभावक एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए।