रूदौली। ग्रामीणों की आय वृद्धि के लिए सरकार और बैंक तत्पर है ग्रामीण,किसान,बेरोजगार अब बैंक के माध्यम से केसीसी,डेयरी उद्योग,पशुपालन,मुर्गीपालन,सुअर पालन,ऑटो रिक्शा और मुद्रा लोन जैसी तमाम सरकारी योजनाओ के तहत ऋण लेकर आमदनी बढ़ा सकते है।ये बात मवई के आर्यावर्त बैंक शाखा की तरफ से आयोजित एक वित्तीय साक्षरता व ऋण वितरण कैंप के दौरान वित्तीय परामर्शदाता विजय कुमार वर्मा ने ढ़ेमा गांव में कही।इस दौरान बैंक की ओर से 70 लाख का ऋण भी वितरित किया गया।
वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन आर्यावर्त बैंक की पटरंगा मंडी और मवई शाखा की ओर से ढ़ेमा में किया गया।कैंप में आर्यावर्त बैंक द्वारा चलाई जाने वाली सभी जमा तथा ऋण योजनाओं के बारे में क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी अब्दुल्ला खा ने विस्तार से समझाया गया तथा विभिन्न ऋण प्रस्ताव हेतु आवेदन स्वीकार किए गए।इस दौरान करीब 60 परिवारों का 70 लाख से अधिक रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया।आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक मवई देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम के क्रेडिट कैंप में केसीसी,मुद्रा,सावधि कृषि ऋण,पशुपालन ऋण, ग्रामीण आवास आदि के बारे में जानकारी दी गई है।इस मौके पर नाबार्ड द्वारा मिलने वाली अनुदान सहायता के बारे में भी कृषि अधिकारी आशीष यादव ने ग्रामीणों को जागरूक किया।पशुपालन के माध्यम से विभिन्न ग्रामीणों को अनुदान के ऋण स्वीकृत किए गए तथा ग्रामीणों को पशुपालन द्वारा उनकी आय बढ़ाने हेतु समझाया गया।इस मौके पर पटरंगा मंडी शाखा प्रबंधक मनोरंजन कुमार वर्मा,अनूप सिंह,राम निवास शुक्ल,सोमनाथ,नौमी लाल,हरिशंकर,रवि पांडेय,कमलेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आर्यावर्त बैंक द्वारा कार्यक्रम के दौरान 6 लोगो को बैटरी रिक्शा चालकों को ऋण के माध्यम से रिक्शा भी प्रदान किया गया।जिसमे उदयराज,अमरनाथ,निसामुद्दीन, रामनरेश,दृगेश, मो तालिब शामिल रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad आर्यावर्त बैंक वित्तीय साक्षरता जागरूकता कैंप
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …